ओली मार्ग पर बर्फ में दबे 02 लोगों के शवों को SDRF ने किया रिकवर।
थाना जोशीमठ द्वारा SDRF टीम को सूचना फि गई कि ओली मार्ग पर गोडसू नामक स्थान पर 02 शव दिखाई दे रहे हैं। जिसके लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना मिलते ही बिना देर किये SDRF पोस्ट जोशीमठ से मुख्य आरक्षी लवकुश के नेतृत्व में टीम घटनास्थल के लिए निकल पड़ी ।
SDRF टीम को मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ की उक्त 02 शव 01 पुरुष व एक महिला के है, जो कि सम्भवतः ओली में घूमने के लिए आये थे। ओली से लगभग 5 किमी0 ऊपर अत्याधिक बर्फ पड़ने के कारण दोनो बर्फ में ही दब गये।
SDRF टीम द्वारा दोनो लोगों संजीव गुप्ता उम्र 50 वर्ष व सींशा गुप्ता उम्र 35 वर्ष , निवासी महाराष्ट्र के शवों को बर्फ से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के माध्यम से जोशीमठ लाया गया।