सतर्कता:दून पुलिस की गिरफ्त में आया भारत घुसपैठी बांग्लादेशी नागरिक..SSP देहरादून की सटीक सूचना पर मिली सफलता..अवैध रूप से दिल्ली,हल्द्वानी और उत्तरकाशी में कर चुका हैं निवास..जांच एजेंसियों द्वारा संदिग्ध से पूछताछ जारी..

अभियुक्त को विदेशी अधिनियम व पासपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत..

एसएसपी देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान..

देहरादून: राजधानी देहरादून जनपद में बाहरी व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रेम नगर इलाके से भारत घुसपैठी एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.. पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया बांग्लादेशी व्यक्ति शुक्रवार 18 अक्टूबर 2024 की देर रात प्रेम नगर इलाके में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था..ऐसे में रात्रि गश्त पुलिस द्वारा युवक को थाने लाया गया. पूछताछ व जांच पड़ताल में बांग्लादेशी नागरिक के पास कोई भारत में आने का वैध दस्तावेज या वीजा उपलब्ध नहीं हुआ.ऐसे में 28 वर्षीय संतो विश्वास पुत्र नारायण विश्वास को धारा 14 विदेशी अधिनियम व धारा 3 भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया.. 

यह भी पढ़ें 👉  साइबर क्राइम रोकने एवं जन-जागरूकता अभियानों को आंदोलन में बदलने पर आधारित उत्तराखंड DGP की बहुप्रतीक्षित पुस्तक "Cyber Encounters"का अंग्रेजी संस्करण IIT दिल्ली में लांच.

भारत घुसपैठी बांग्लादेशी नागरिक से लगातार जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी..

 बता दें कि एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संदिग्धों/बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए निर्देश निर्गत किये गये है.इसी अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है.इसी क्रम में थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक: 18 अक्टूबर 2024 की देर रात्रि गश्त टीम द्वारा संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को रोक कर उससे पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान संदिग्ध से उसकी आईडी मांगी गयी तो वह संदिग्ध घबरा गया और उसके पास किसी भी तरह की आईडी उपलब्ध होने से इन्कार किया गया.ऐसे में संदिग्धता के आधार पर सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो एक बाग्ंलादेशी नागरिक है,और उसके पास भारत में निवास करने के लिए कोई भी वैध कागजात जैसे पासपोर्ट, वीजा आदी नहीं है.ऐसे में अभियुक्त को धारा 14 विदेशी अधिनियम व धारा 3 भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया..वही पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में दिल्ली, हल्द्वानी व उत्तरकाशी में निवास कर चुका हैं. ऐसे में अब भारत में घुसपैठ कर आये इस बांग्लादेशी नागरिक से पुलिस सहित अन्य जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर अधिक जानकारियां जुटा रही है. 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई घटना के बाद दून पुलिस अलर्ट मोड पर..थाना/चैकियो सहित SSP कार्यालय के फोर्स को भी रखा हाई एलर्ट पर…लाठी व हेलमट के साथ 24 घंटे तैयारी की दशा में रहने के निर्देश: SSP देहरादून…

 गिरफ्तार संदिग्ध बांग्लादेशी अभियुक्त:

संतो विश्वास पुत्र नारायण विश्वास उम्र 28 वर्ष मूल निवास ग्राम कचुवा थाना अभयनगर जिला जसौर विभाग खुलना बांग्लादेश..

यह भी पढ़ें 👉  बहुचर्चित फर्जी रजिस्ट्री घोटाला: जाली दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री करने के मामलें में दर्ज मुकदमें में मुख्य अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आने पर न्यायालय के अनुमति पर SSP देहरादून ने SIT को दी पूर्ण विवेचना…

  हाल निवासी स्वरूप विहार एक्सटेंशन गेट नंबर 5 डी ब्लॉक नियर के.के. बिल्डर्स कांदीपुर नॉर्थ वेस्ट न्यू दिल्ली..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें