35 लाख कीमत के जेवरात सहित कुख्यात अन्तरर्राज्जीय क्रिमिनल यूपी से गिरफ्तार,गैंगस्टर सहित 18 मुकदमे दर्ज..

देहरादून पुलिस ने एक ऐसे अन्तरर्राज्जीय कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है.जिसके कब्जे से 35 लाख के कीमती हीरे व सोने के आभूषण बरामद हुए हैं.इतना ही नहीं अभियुक्त से 1 लाख नकद भी बरामद हुई हैं.पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए शमशाद ने ही थाना रायपुर के मयूर विहार में 9 से 11 फरवरी के बीच पूजा राठी के बंद घर में धावा बोल लाखों के कीमती जेवर में हाथ साफ किया था.यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए शमशाद उर्फ धर्मेंद्र पुत्र शौकत अली निवासी रसूलपुर बेहट सहारनपुर के खिलाफ गैंगस्टर सहित 18 मुकदमे यमुनानगर (हरियाणा) और देहरादून में दर्ज है. इनमें 5 देहरादून में और 13 मुकदमें यमुनानगर में दर्ज है. अभियुक्त कई बार लूट,चोरी नकबजनी आरोप में यमुनानगर और उत्तराखंड की जेल में जा चुका है.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: बांग्लादेशी नागरिक से जोलीग्रांट एयरपोर्ट में भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद..दून पुलिस ने इनकम टैक्स के साथ सयुक्त कार्यवाही कर ज़ब्त की US करेंसी..

गिरफ्तार अभियुक्त 

शमशाद उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र शौकत अली निवासी रसूलपुर बेहट रोड थाना चिलकाना सहारनपुर उत्तर प्रदेश, हाल पता ग्राम कातला खुर्द नियर पूर्व माध्यमिक विधालय थाना चिलकाना, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 42 वर्ष.

दिनभर रैकी रात को अकेले ही धावा बोल सेंधमारी

देहरादून DIG दलीप सिंह कुंवर के अनुसार सहारनपुर बेहट का रहने वाला शमशाद एक बेहद शातिर किस्म का अपराधी है.अभियुक्त बड़ी से बड़ी चोरी और लूट की वारदात को अकेले ही अंजाम देता है. जांच पड़ताल में पता चला कि अभियुक्त शमशाद देहरादून और हरियाणा के यमुनानगर में सबसे ज्यादा अपराधिक मामलों में सक्रिय है.दिनभर बंद घरों की रैकी कर रात को धावा बोलकर बड़ी से बड़ी चोरी को अकेले अंजाम देने में मास्टरमाइंड है. अभियुक्त शमशाद द्वारा देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र मयूर विहार इलाके बीते 11 फरवरी 2023 को पूजा राठी पत्नी सुनील राठी के बंद घर पर सेंधमारी कर लाखों के कीमती जेवर में हाथ साफ करने की घटना सामने आई थी. शिकायतकर्ता पूजा राठी के अनुसार 9 फरवरी 2023 से 11 फरवरी तक वह लोग अपने रिश्तेदारी में शादी के लिए हरियाणा गए थे.वापस आने के बाद देखा कि  घर में अलमारी तोड़कर कीमती हीरे और सोने के जेवरात गायब हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 4 टीमें में इस पूरे चोरी की वारदात वर्कआउट के लिए जुटी रही.देहरादून डीआईजी दलीप सिंह कुँवर मुताबिक वारदात स्थल से लेकर आसपास के क्षेत्रों में 140 CCTV कैमरे को खंगालने के बाद अभियुक्त शमशाद के हुलिए के पहचान हुई. मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि शमशाद घटना से पूर्व मयूर विहार क्षेत्र में आया था.इसी Lead के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी सहारनपुर से की गई. गिरफ्त में आए शमशाद के कब्जे से चोरी किए गए  35 कीमती जेवर और एक लाख नकदी के रूप में पूरी रिकवरी बरामद कर ली गई हैं.

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल संचालक के घर दिनदहाड़े हुई डकैती का खुलासा,लुटे गए क़ीमती जेवरातों के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाश गिरफ्तार.परिचित ही निकला डकैती का सूत्रधार

बाइट:दलीप सिंह कुँवर,DIG, देहरादून

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें