
गिरफ्तार किये गए बांग्लादेशी नागरिकों के सूत्रों को खंगाल रही है दून पुलिस: SSP दून
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशों की धरपकड़ लगातार जारी है.इसी क्रम में 20/21 और मई 2025 को देहरादून पुलिस व एसटीएफ द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान थाना पटेलनगर क्षेत्र से पांच(चार महिला एक पुरुष) संदिग्ध बांग्लादेशी निवासियों को हिरासत में लिया गया. संयुक्त सघन पूछताछ के दौरान पांचो व्यक्तियों के बांग्लादेशी नागरिक होने के पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर पांचो बांग्लादेशी नागरिकों को भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में देहरादून पुलिस द्वारा नियमानुसार उदवासित करने की कार्रवाई जारी हैं..
बता दें कि पहलगाम घटना के बाद भारत-पाकिस्तान युद्ध के उपरांत अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी बांग्लादेशी जैसे देशों के नागरिकों को लगातार देशभर में चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई जारी है.. 2 दिन पहले ही देहरादून पुलिस द्वारा सघन सत्यापन कार्रवाई के दौरान कई बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. इसी क्रम में 21 में 2025 को भी एक बार फि दून पुलिस ने STF की मद्दत से पटेल नगर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे 05 बांग्लादेशीयों को गिरफ्तार किया..