पहल: पुलिस विभाग की पहल हर्षिल में लगेगा विकास मेला । सीमांत क्षेत्रों में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच बेहतर हो तालमेल..

उत्तरकाशी/हर्षिल

-उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी के हर्षिल इलाके में पुलिस विभाग दो दिन का विकास में मेला आयोजित कर रही है … पुलिस पहली बार हुये इस मेले का आयोजन 17- 18 अक्तूबर को करवाने जा रही है… डीआइजी गढ़वाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस मेले में स्थानीय लोगों के साथ अधिकारीयों के बीच तालमेल के साथ स्थानीय लोगों के विकास की योजना भी तैयार की जाएगी… पुलिस के साथ इस मेले में आईटीबीपी भी साथ रहेगी… दरअसल,बीते साल हुए पुलिस महानिदेशकों के वार्षिक सम्मेलन में इंडो-तिब्बत सीमाओं से जुड़े राज्यों की सीमांत गावों में भी पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के लिए दिशा में पीएम मोदी ने निर्देश दिए गये थे. जिसमे पुलिस को आईटीबीपी,बीएसएफ और आर्मी के साथ मिलकर सीमांत इलाकों में खास कर इंडो-तिब्बत बोर्डर से लगे क्षेत्रों के ग्रामीणों से मेल-जोल रखा जाये जिससे स्थानीय लोगों को राष्ट्रिय सुरक्षा में बोर्डर गार्ड फ़ोर्स के रूप में सक्रिय किया जा सके . इसके तहत उत्तराखंड पुलिस ने राज्य के सीमांत इलाकों में से चमोली के निति इलाके में मेले का आयोजन कर चुकी है और अब हर्षिल में मेला करवाने जा रही है…

यह भी पढ़ें 👉  तहसील रिकवरी अमीन को भ्रष्टाचार मामले में विजिलेंस कोर्ट से 2 साल का सश्रम कारावास..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें