सबक़:पत्नी और बच्चें के लिए खतरा बना इंस्पेक्टर पति…बात-बात पर पिस्तौल तानने वाले इंस्पेक्टर को जिला प्रशासन ने सिखाया सबक़..तत्काल लाइसेंस निरस्त कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश..

पिस्टल लाइसेंस का दुरुपयोग करने वालों को कड़ा संदेश !

लाईसेंस का मतलब मनमर्जी की छूट नही,जिसको जिम्मेदारी का एहसास नही. उसे तमीज सीखाना प्रशासन का दायित्वः डीएम

देहरादून: अपनी सगे बेटे और पत्नी पर बात-बात में पिस्तौल तान धमकाने वाले इंस्पेक्टर को सबक सिखाते हुए देहरादून जिला प्रशासन द्वारा ऑन द स्पॉट पिस्तौल का लाइसेंस रद्द कर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ देहरादून एसएसपी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं..अपने विशेषाधिकार का प्रयोग कर डीएम ने दोषी इंस्पेक्टर पिता का शस्त्र लाईसेंस किया निलम्बित कर एसएसपी को असलहा थाने में जमा करने लिए भी कहा हैं.. जानकारी के मुताबिक आरोपी इंस्पेक्टर आइटीबीपी उत्तरकाशी में तैनात है, जो शराब के नशे में गाली गलौज मारपीट करने के साथ ही बात-बात पर बेटे और पत्नि पर बंन्दूक तान देता हैं.आखिकार हताश होकर पूरे मामले की शिकायत पीड़ित पत्नी और बेटे द्वारा देहरादून जिला अधिकारी को दी गई ,जिसके बाद तत्काल ऑन द स्पॉट इस पर कार्रवाई की गई..

यह भी पढ़ें 👉  SSP हरिद्वार के सख़्त एक्शन से मचा हड़कंप,औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 25 पुलिस कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश.."काम नहीं तो दाम नहीं": SSP
Oplus_16777216

अप्रिय घटना से पहले ही लाइसेंस निरस्त करना जरूरी!

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 17 जुलाई, 2025 जिलाधिकारी सविन बंसल ने मां और बेटे के लिए खतरे का सबब बने शस्त्र लाईसेंस को निरस्त कर दिया है. दरसल विगत जनता दिवस में रेसकोर्स निवासी विकास घिल्डियाल ने बताया कि उसकी माता पिता के तलाक होने के बाद भी उसके पिता लाइसेंसी बंदूक से उसे और उसकी माता को डराया धमकाया करते है,जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है..ऐसे में सगे बेटे व पत्नी के लिए ही खतरे का सबब बना शस्त्र को डीएम ने विशेषाधिकार प्रयोग कर मौके पर ही लाइसेंस निलंबित करने के साथ ही सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे.इस मामलें पर DM द्वारा विधिवत् आदेश कर दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट: धामी केबिनेट का उपनल कर्मचारियों को सौगात ,वेतनवृद्धि मामले पर लगी मोहर..

पिस्टल लाइसेंस का दुरुपयोग करने वालों को कड़ा संदेश

जिलाधिकारी के इस निर्णय जहां से माता व पुत्र ने राहत की सांस ली है. वहीं शस्त्र लाईसेंस के नाम पर असलहा का दुरूपयोग करने वालों को भी प्रशासन का सख्त संदेश है..विशेषाधिकार का प्रयोग कर डीएम ने शस्त्र लाईसेंस को निलम्बित किया साथ ही पुलिस को सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए है. एंग्री गनमैन बात-बात में  परिजनों पर बंन्दूक तान देता था,जिस पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए लाईसेंस निलम्बित कर दिया है. जिला प्रशासन का सख्त संदेश है कि लाईसेंस का मतलब मनमर्जी की छूट नहीं; नियम कायदे न माने तो सख्त कार्यवाही तय है. सगे बेटे व पत्नी के लिए ही खतरे का सबब बन गया था शस्त्र लाईसें जिसे डीएम ने विशेषाधिकार प्रयोग कर मौके पर ही निलम्बित करने के आदेश दिए थे. साथ ही एसएसपी को सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए शस्त्र थाने में जमा करवाने के निर्देश भी दिए हैं..

यह भी पढ़ें 👉  AIIMS ऋषिकेश की चौथी मंजिल में पुलिस वाहन ले जाने की घटना चर्चाओं में...SSP देहरादून ने स्वयं जांच कर सभी पहलुओं का बारीकी से किया विश्लेषण..महिला डॉक्टरों के साथ छेड़छाड़ केस में Quality investigation के लिए CO के पर्यवेक्षण में गठित SIT: SSP दून

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें