एक्शन:महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जांच SP ऋषिकेश को सौपीं गई…निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर डायरेक्टर को जारी नोटिस..सर्वे में लिये गये तथ्यात्मक आकंडो के साथ 03 दिन के अंदर पेश होने के निर्देश…

तथ्यात्मक आंकडो के परिक्षण के उपरान्त की जाएगी अग्रिम कार्यवाही: SSP देहरादून

देहरादून: दिल्ली की एक निजी कंपनी द्वारा किए गए एक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर देहरादून शहर को महिलाओं के लिए असुरक्षित बताने वाली आरोपित प्राइवेट कंपनी की कानूनी मुसीबतें बढ़ने की संभावना नजर आ रही है. एसएसपी देहरादून द्वारा इस निजी कंपनी के फाउंडर मैनेजिंग डायरेक्टर को कानूनी नोटिस जारी कर दिया गया है. इतना ही नहीं सर्वे में लिए गए तथ्यात्मक आंकड़ों के साथ आरोपित डायरेक्टर को तीन दिनों के अंदर देहरादून पुलिस के समक्ष पेश होने के निर्देश भी दिए गए हैं. एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा इस पूरे प्रकरण की जांच ऋषिकेश SP जया बलूनी को सौंपी गई है.. एसएसपी देहरादून में साफ तौर पर कहा कि तथ्यात्मक आंकडो के परिक्षण के उपरान्त आरोपित कंपनी पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  IPL मैचों में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले नामी कॉलेज के 5 छात्र गिरफ्तार,सट्टे के अलावा शिक्षण संस्थानों में अवैध शराब तस्करी का भी धंधा..

देहरादून पुलिस के अनुसार निजी सर्वे /डेटा साइंस कम्पनी पी वैल्यू एनालिटिक्स द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से महिला सुरक्षा को लेकर प्रकाशित की गयी सर्वे रिपोर्ट, जिसमे देहरादून को देश के 10 असुरक्षित शहरो में स्थान दिया गया है.उक्त रिपोर्ट में अंकित तथ्य व आकंडे, जो सरकारी आकंडो से एकदम विपरित है.ऐसे में उक्त रिपोर्ट के प्रकाशित होने से देहरादून में पढ़ने वाले छात्राओं के अभिभावकों, महिलाओं और युवतियों के मध्य सुरक्षा को लेकर बने नकारात्मक माहौल के दृष्टिगत सर्वे रिपोर्ट के सभी तथ्यो के परीक्षण के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा SP ऋषिकेश को जाँच सौपी गई है. इसके बाद ही जांच SP द्वारा उक्त सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिग डायरेक्टर प्रहलात राउत को सर्वे मे लिये गये सभी तथ्यात्मक आकंडो के साथ 03 दिवस के अंदर प्रस्तुत होने का नोटिस जारी किया गया है.SSP देहरादून ने कहा कि सर्वे में लिए गए सभी तथ्यात्मक आंकड़ो के परिक्षण (इन्वेस्टिगेशन)के उपरान्त इस प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी..

यह भी पढ़ें 👉  आगामी पंचायत चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दून पुलिस ने कसी कमर..एसएसपी देहरादून द्वारा चुनाव की तैयारियों को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें