जन मुद्दे : जनता मांग रही हिसाब, कंही रोड नही तो वोट नही का बैनर, तो कहीं,”इस गाव मे आकर शर्मसार न हो” के लगे पोस्टर…

देहरादून

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव2022 की तैयारिया तेज है ।ऐसे में वोट मांग रहे नेताओं से जनता उनसे अपने क्षेत्र में किए गए काम का हिसाब भी मांग रही है। देहरादून महानगर की विधानसभाओं में कई जगह मूल सुविधाओं से मोहताज लोगों ने वोट मांगने वाले प्रत्याशियों का खुलेआम विरोध कर रहे है । रायपुर केशरवाला में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जंहा ग्रामीणों द्वारा एक बैनर लगाया गया है। जिस पर साफ लिखा है कि, “इस गाँव मे आकर शर्मसार न हो” वही दूसरी ओर धर्मपुर के ब्राह्मणवाला में रोड नहीं बनने से खफा लोगों ने “रोड नहीं तो वोट नहीं” का बैनर लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  कडवापानी स्थित हरिओम आश्रम में घुसकर उपद्रव करने व तोड-फोड कर धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में एक महिला सहित 02 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार..07 नामज़द सहित 30 से 40 अज्ञात लोगों पर मुक़दमा दर्ज...दूसरे पक्ष में आश्रम संचालक सहित कई अन्य लोगों पर भी मुक़दमा दर्ज..

सोशल साइट्स में प्रत्याशियों की पोस्ट पर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। कुछ क्षेत्रों में वोट मांगने वालों का विरोध भी हो रहा है। वही ब्राह्मणवाला के लोगों का कहना है कि एक महीने पहले सड़क खोदी गई थी, लेकिन अभी तक बनाई नहीं गई। जिस कारण कीचड़ की समस्या हो रखी है। सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। ऐसी ही नाराजगी केशरवाला के ग्रामीणों की भी है,जो सड़क न होने के चलते नेताओं से नाराज नजर आ रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में लव जिहाद को लेकर सीएम धामी‌ सख्त,डीजीपी को दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें