ध्यान रहें: बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन,जुलूस, रैली आदि का आयोजन करने वालों को चेतावनी.. BNS की धारा 223 के तहत किया जायेगा मुकदमा दर्ज..

आगामी शीतकालीन यात्रा/पर्यटन सीजन/क्रिसमस/नव वर्ष तथा स्कूलों की छुट्टियों के दौरान काफी संख्या में पर्यटकों के देहरादून आगमन की सम्भावना के दृष्टिगत प्रतिबन्धित चौराहों/स्थानों पर धरना प्रदर्शन, जुलूस, रैली आदि करने वालों पर होगी कार्यवाही:दून पुलिस 

देहरादून :आगामी शीतकालीन यात्रा/पर्यटन सीजन/क्रिसमस/नव वर्ष और स्कूलों की छुट्टियों के दृष्टिगत काफी संख्या में पर्यटकों के देहरादून व आस-पास के पर्यटक स्थलों पर आने की सम्भावना है.इसके अतिरिक्त वर्तमान में चल रहे शादियों के सीजन के दौरान शहर में आये दिन होने वाले धरना प्रदर्शनों, जुलूसों आदि के कारण जाम की स्थिती उत्पन्न होने से आमजन को होने वाली असुविधा के दृष्टिगत घंटाघर, गांधी पार्क, परेड ग्राउण्ड व उसके आस-पास के क्षेत्र, कनक चौक, एस्ले हाल चौक, दर्शन लाल चौक, तहसील चौक तथा बुद्धा चौक आदि स्थानों पर धरना प्रदर्शन, जुलूस, शोभा यात्रा, रैली आदि का आयोजन करना प्रतिबंध किया गया है. इसके साथ ही इन स्थानों में किसी प्रकार की नारे बाजी करने अथवा बिना अनुमति के लाउड स्पीकरों का प्रयोग करने पर सम्बन्धित आयोजकों के विरूद्ध BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 223 के तहत मुकदमा दर्ज कर वैघानिक कार्यवाही की जायेगी. देहरादून पुलिस प्रशासन के अनुसार उक्त सभी स्थानों को पूर्व में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 (1) के तहत धरना प्रदर्शन, जुलूस, शोभा यात्रा, रैली आदि के लिए प्रतिबंधित किया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  नालायकों के हाथों में सौंप दिया उत्तराखंड।फिर अपने बयान से चर्चाओं में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत। देखिए वीडियो...

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें