रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में लगातार खराब मौसम बर्फबारी के चलते 3 मई 2023 को यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है.केदार घाटी में लगातार बर्फबारी मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के चलते फिलहाल 3 मई को यात्रा रद्द करने के आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं. पुलिस विभाग ने लगातार खराब मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए श्रद्धालु और यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और यात्रा पड़ाव में जहां है वहीं रुकने की अपील की है. जनपद रुद्रप्रयाग एसपी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि केदारघाटी में लगातार बर्फबारी और खराब मौसम के दृष्टिगत 3 मई बुद्धवार को होने वाली यात्रा एहतियातन स्थगित की गई है. मौसम विभाग पहले ही इस दिन ऑरेंज अलर्ट जारी कर चुका है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा जान माल की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल 1 दिन के लिए यात्रा रोकी गई है.ऐसे में कोई भी यात्री 3 मई 2023 को केदारनाथ धाम की तरफ आने की कोशिश ना करें.
बता दें कि केदारनाथ धाम में लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते कई तरह की प्राकृतिक रूप से यात्रा सुचारू करने में समस्याएं सामने आ रही है. इसी मद्देनजर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी मंगलवार केदारनाथ धाम पहुंचे. यहाँ उन्होंने यात्रियों की अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इतना ही नहीं DGP ने यात्रियों से मुलाकात कर उनके सुझाव अनुसार अतिरिक्त यात्रा व्यवस्था एवं अन्य विषयों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.वही डीजीपी ने चार धाम श्रद्धालुओं को मौसम मिज़ाज को देखते हुए अपील भी जारी की है.