राहत:बैंक के कर्जदारों को बड़ी राहत !..रिजर्व बैंक ने आज रेपो दरों में कटौती की घोषणा की.. मासिक किश्तों का बोझ कम होगा..बाजार में नकदी का प्रवाह बढ़ेगा जिससे डिमांड और खपत बढ़ेगी एवं मदीं दूर होगी: निवेश/वित्त सलाहकार…

.देहरादून: आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुवाई में हुई मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की पहली बैठक में लिए गए निर्णय की घोषणा का आज सभी बैंक खाता धारकों ने स्वागत किया है..कार एवं गृह ऋण इत्यादि सस्ते होंगे.निवेश एवं वित्त सलाहकार जितेंद्र कुमार डंडोना के अनुसार ईएमआई यानी मासिक किस्त कम होने से नकदी का प्रवाह बढ़ेगा,जिससे खपत और डिमांड बढ़ेगी और बाजार की मंदी दूर होगी. एमपीसी ने लगभग 5 साल के अंतराल के बाद रेपो दर में 0.25% की कटौती कर इसे 6.50% से घटाकर 6.25% करने का ऐलान किया है.वित्तीय वर्ष 2026 में महंगाई की दर 4.2% एवं ग्रोथ का अनुमान 6.7% लगाया गया है। आरबीआई ने पिछली बार  2020 में कोविड महामारी के समय रेपो दर को 0.40% घटाकर 4% कर दिया था. फिर रूस यूक्रेन युद्ध के जोखिमों से निपटने के लिए आरबीआई ने मई 2022 में दरों में बढ़ोतरी करनी शुरू की थी और यह सिलसिला फरवरी 2023 में जाकर रुका था. भारतीय स्टेट बैंक ने भी शीघ्र ही ब्याज दरों में कटौती करने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें 👉  किलेबंद FRI में फिर से चंदन चोरी, पुलिस जांच में जुटी..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें