यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडवासियों की, केंद्र को भेजी जा रही सूची. ये हैं हेल्पलाइन नंबर्

उत्तराखंड

राज्य सरकार ने यूक्रेन में फंसे 72 उत्तराखंडवासियों की एक और सूची केंद्र सरकार के पास भेजी है। अब तक कुल 226 लोगों की लिस्ट केंद्र सरकार के पास भेजी जा चुकी है। यूकेन संकट के बीच प्रदेश सरकार ने हेल्पलाइन जारी करते हुए, यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडवासियों के परिजनों से उनकी वजानकारी देने को कहा है, ताकि उन्हें यूक्रेन से सुरक्षित वापस भारत लाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  गर्लफ्रेंड के खर्चे पूरा करने के लिये मुन्नाभाई बना MBBS का छात्र..परीक्षा से पूर्व बायोमैट्रिक के दौरान फिंगरप्रिंट मिलान न होने पर पकड़ा गया ..उत्तराखंड घूमने के दौरान हुई थी डील...

इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने डीआईजी पी रेणुका देवी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, साथ ही एसपी प्रमोद कुमार को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि शनिवार को 72 अन्य लोगों की जानकारी एकत्रित कर विदेश मंत्रालय को भेजी गई है, इससे पहले शुक्रवार को 154 लोगों की लिस्ट केंद्र सरकार के पास भेजी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान:चारधाम फ़र्जी हेलीसेवा धोखाधड़ी से बचें,उत्तराखंड STF ने हेलीसेवा टिकट बुकिंग के नाम पर प्रयोग की जा रही इन 08 फर्जी वेबसाइटों को कराया बन्द.

इसके अलावा भी प्रदेश भर से कुछ और लोगों के वहां फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है। इसे प्रमाणित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यूक्रेन में सभी उत्तराखंडवासी सुरक्षित हैं, भारत सरकार के स्तर से सभी को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  म्यामांर में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों की सुरक्षित घर वापसी के लिये सरकार के प्रयास जारी..म्यामांर में फंसे देहरादून निवासी के विवरण को उनके परिजनों द्वारा कन्ट्रोल रूम नम्बर 112 के माध्यम से देहरादून पुलिस को उपलब्ध कराएं: SSP दून

हेल्पलाइन नंबर
पी रेणुका देवी (नोडल अधिकारी) – 7579278144
प्रमोद कुमार (सहायक नोडल अधिकारी) – 9837788889
आपातकालीन नंबर – 112 (टोल फ्री)
उत्तराखण्ड सदन – 011-26875614- 15

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें