सराहनीय: PM मोदी के स्मार्ट पुलिसिंग विज़न को बल देती उत्तराखंड पुलिस.. एसएसपी उधमसिंह नगर ने रुद्रपुर में किया भव्य मॉर्डन हाईटेक फैब्रिकेटेड बैरिक व मॉर्डन मैस (Kitchen) का उद्घाटन..

अब उधमसिंहनगर जिले में पुलिस जवानों को मिलेगा मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरक में आरामदायक सुविधा..

उधमसिंह नगर: नए भारत निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्मार्ट व हाईटेक पुलिसिंग विज़न भी एक महत्वपूर्ण विषय हैं..PM मोदी के इस विज़न को साकार करने में उत्तराखंड पुलिस भी हरदम हाईटेक पुलिसिंग की प्रतिस्पर्धा में बनी है.इसी स्मार्ट पुलिसिंग के विज़न को आगे बढ़ाते हुए उधमसिंह नगर एसएसपी डॉ0 मंजुनाथ टी. सी.द्वारा रविवार 1 अक्टूबर 2023 को रुद्रपुर पुलिस लाइन में भव्य मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरिक एवं मॉर्डन मैस का उद्घाटन किया गया..एसएसपी उधमसिंह नगर कि इस पहल पर न सिर्फ पुलिस जवानों में खुशी का संचार हुआ,बल्कि उनकी वेलफेयर विषय को भी प्राथमिकता मिली.

यह भी पढ़ें 👉  White Collar Crime करने वालों की संपत्ति अब नहीं रहेगी सुरक्षित..देहरादून SSP ने बनाई बड़ी कार्यवाही की रणनीति..गैंगस्टर एक्ट विशेषज्ञों की मदद से पुलिस टीम को पढ़ाया प्रभावी पाठ..

विषम परिस्थितियों में ड्यूटी करने वाले जवानों की वेलफेयर भी हमारी प्राथमिकता :एसएसपी – मंजूनाथ

वही इस मौके पर एसएसपी उधमसिंहनगर टी. सी. मंजूनाथ ने  बताया गया कि पुलिस जवान विषम परिस्थितियों में ड्यूटी करते है.ऐसे में उनके वेलफेयर का काम करना हमारी प्राथमिकता है..इसी क्रम में पुलिस वेलफेयर के लिए मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरक/ मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड मैस (किचन) का निर्माण कराया गया है..एसएसपी मंजूनाथ के कहा कि भविष्य में भी जनपद में सीएसआर के माध्यम से ऐसे और भी मॉर्डन बैरक बनाए जायेंगे..

यह भी पढ़ें 👉  AE/JE परीक्षा लीक प्रकरण के नकल माफिया अब न्याय के कटघरे में, 96 अभियुक्तों को खिलाफ हरिद्वार SIT ने कोर्ट में दाख़िल की चार्जशीट.कई अन्य संदिग्धों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी..

उधमसिंहनगर जिले में सीएसआर से बना 50 लोगो की क्षमता वाला मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरक..

उधमसिंह नगर एसएसपी टी.सी.मंजूनाथ के अनुसार जनपद पुलिस के लिए जो मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरक व मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड मैस (किचन) सीएसआईआर स्कीम के अंतर्गत बनवाया गया हैं.उसे इंटार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स प्रा0 लि0 के विशेष सहयोग से बनाया गया है.इसमें  एक समय में 50 लोग आरामदायक स्थिति में एक साथ रह सकते हैं..

यह भी पढ़ें 👉  सीएम का शायराना अंदाज।यशपाल आर्य के कांग्रेस में जाने को लेकर कुछ इस अंदाज में दिया जवाब। देखें वीडियो..

एसएसपी ने इंटार्क कंपनी के विशेष सहयोग पर अधिकारियों को शॉल व मुमेंटो से किया सम्मानित 

इस उद्घाटन कार्यक्रम में उधमसिंह नगर एसएसपी द्वारा इंटार्क कंपनी के विशेष सहयोग पर संबंधित अधिकारियों को शॉल व मुमेंटो देकर सम्मानित किया गया..इस अवसर पर एसपी सिटी रुद्रपुर, एसपी क्राइम/ ट्रैफिक ऊधम सिंह नगर, एसपी काशीपुर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष व इंटार्क के अधिकारी मौजूद रहे..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें