मुन्नाभाई को दून पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार..SSC की MTS की परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को भेजने वाला अभियुक्त 08 माह से चल रहा था फरार…

देहरादून:  SSC की MTS की परीक्षा में अपने जगह दूसरे को परीक्षा में भेजने वाले मुन्ना भाई को देहरादून पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है.. पुलिस के शिकंजे में आया अभियुक्त बीते 8 माह से फरार चल रहा था.. बता दें कि इस मामले में 08 माह पहले हुई इस परीक्षा को देने आए अभियुक्त को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है..

देहरादून: थाना प्रेमनगर पुलिस के मुताबिक 15 जून 2023 को शिकायतकर्ता विकास रस्तोगी पुत्र राजेन्द्र कुमार रस्तोगी की तहरीर आधार अकेडमी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज्  इन्स्टीट्यूट निकट नन्दा की चौकी प्रेमनगर देहरादून में SSC की MTS द्वितीय पाली में सम्पन्न हुई.. परीक्षा के लिए प्रवेश द्वार पर चेकिंग के दौरान उम्मीदवार अशोक मीणा पुत्र सुगन लाल मीणा  निवासी- कोली पाड़ा थाना- मासलपुर जिला करौली, राजस्थान के स्थान पर अभियुक्त विवेक कुमार मण्डल पुत्र स्व प्रकाश प्रसाद निवासी-ग्राम भवानी विगहा पो० अपसढ़, थाना वारिसलिगंज, जिला नवादा बिहार को उम्मीदवार अशोक मीणा के फर्जी आधार कार्ड, जिस पर एडिटिंग कर अभियुक्त विवेक कुमार मण्डल की फोटो लगी थी.के साथ परीक्षा देने के लिए प्रवेश करते पकड़ा जाने के आधार पर थाना प्रेमनगर में धारा- 120बी, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीकृत किया गया था.इस केस में  अभियुक्त अशोक मीणा पुत्र सुगन लाल मीणा निवासी-उपरोक्त पिछले 08 महीने से वांछित/फरार चल रहा था. 

यह भी पढ़ें 👉  लॉकडाउन में चली गई नौकरी, बन गया अपराधी, कल चोरी, आज गिरफ्तारी! चोरी का माल बरामद...

बता दें कि अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गए थे. इसी क्रम में गठित टीम द्वारा लगातार सुरागरसी-पतारसी करते हुए, स्थानीय मुखबिर तत्रं को सक्रिय किया गया. इलेक्ट्रानिक संर्विलांस की सहायता से अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसके सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही थी.ऐसे में पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अशोक मीणा पुत्र सुगन लाल मीणा निवासी-उपरोक्त को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया.. 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: विकास नगर क्षेत्र में 03 हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान में लूट का किया प्रयास..पुलिस की मुस्तेदी से 01 बदमाश गिरफ्तार.. शेष 02 अभियुक्तों की तलाश में जनपद के सभी नाकों/ बैरियरों को सील कर सघन चेकिंग जारी..SSP खुद मोर्चा संभाल धरपकड़ में जुटे..

 गिरफ्तार अभियुक्त:

अशोक मीणा पुत्र सुगन लाल मीणा  निवासी- कोली पाड़ा थाना- मासलपुर जिला करौली, राजस्थान..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें