
SSP दून को मिली गोपनीय सूचना पर पुलिस बिछाया गिरफ्तारी का जाल…अभियुक्त इफराज अहमद जम्मू-कश्मीर अनंतनाग निवासी:पुलिस
स्वयं को अमीर बताकर अपनी पहचान छुपाते हुए लड़कियों को गुमराह कर फंसता था अपने प्रेमजाल में…
अभियुक्त को बिना सत्यापन अपने मकान में किरायदार रखने वाले भवन स्वामी के मालिक का किया चालान..
देहरादून: “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस ने एक ऐसे शातिर बहरूपिये युवक को गिरफ्तार किया हैं,जो लंबे समय से अपना नाम और अलग-अलग पहचान बदलकर लड़कियों को न सिर्फ़ गुमराह अपने प्रेम जाल में फंसता था.बल्कि खुद को अमीर पैसे वाला बताकर नटवरलाल की तरह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था.. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मनचला- इफ़राज़ अहमद अपने आप को बडा अमीर आदमी बताकर अपनी पहचान छुपाकर अलग अलग युवतियों गुमराह कर उनसे दोस्ती कर फ्रॉड करता था. ऐसे के उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी पहचान वेश भूषा छिपाने और अपना नाम पहचान बदलने के आपराधिक कृत्य में दोषी पाते हुए पर धारा 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की गई है..

बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड”के निर्देशों पर देवभूमि उत्तराखंड में अपनी पहचान छुपाकर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड करने वालों के विरूद्ध “आपरेशन कालनेमि” अभियान चलाया जा रहा है..अभियान को सफल बनाने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं.इन्ही निर्देशों के क्रम जनपद देहरादून के सभी थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग व सत्यापन अभियान चलाते हुए ऐसे बहरूपियों की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच एसएसपी देहरादून अजय सिंह को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि सेलाकुई थाना क्षेत्र में एक युवक रह रहा है, जो अपनी पहचान बदलकर स्वयं को बहुत अमीर व्यक्ति बताते हुए कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा चुका है..मामलें की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून पुलिस टीम गठित करते हुए उस व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए.निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसि पतारसि करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर 08 अगस्त 2025 को इफराज अहमद लोलू पुत्र इकबाल निवासी अनंतनाग जम्मू हाल डीबीएस कॉलेज सेलाकुई देहरादून को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया. पूछताछ मे पता चला कि उक्त व्यक्ति मनचला युवक है जो अपने आप को बडा अमीर आदमी बताकर अपनी पहचान छुपाकर अलग अलग युवतियो से दोस्ती कर फ्रॉड करता है. उक्त व्यक्ति को अपनी पहचान वेश भूषा छिपाने व पहचान बदलने व उक्त कृत्य करने पर अन्तर्गत धारा 172 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई है । साथ ही उक्त व्यक्ति के मकान मालिक द्वारा किरायेदार का सत्यापन न करने पर अन्तर्गत पुलिस अधि0 चालान न्यायलय़ किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त (कथित कालनेमी)
1.इफराज अहमद लोलू पुत्र इकबाल निवासी अनंतनाग जम्मू हाल डीबीएस कॉलेज सेलाकुई देहरादून उम्र 23 वर्ष।