दुःखत: भीषण सड़क हादसें में मासूम बच्ची सहित मां-बाप की दर्दनाक मौत..05 लोग बुरी तरह घायल..घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया..

देहरादून: थाना डोईवाला के अंतर्गत कुआंवाला क्षेत्र हरिद्वार हाईवे रोड़ पर बुद्धवार सुबह तेज रफ्तार का कहर सामने आया.यहाँ तीन गाड़ियां आपस में जबरदस्त तरीक़े से टकरा जाने से भीषण हादसा हुआ.इस दुःखत दुर्घटना में 5 साल की मासूम बच्ची और उसके मां-बाप सहित 03 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.वही 02 अलग-अलग गाड़ियों में सवार पांच लोग भी पूरी तरह जख्मी हो गए,जिन्हें समय रहते दून पुलिस द्वारा नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.जहां घायलों का इलाज चल रहा है.. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह लगभग 6:00 बजे डोईवाला की तरफ से देहरादून आ रही तेज़ रफ़्तार की इको स्पोर्ट्स कार  अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर पार होरक दूसरी तरफ  देहरादून से डोईवाला की तरफ जा रही मारुति 800 और इको कार से जबरदस्त तरीक़े टकरा गई..जिससे यह दर्दनाक जानलेवा हादसा हुआ..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: आज BJP के हो जाएंगे" राम। राष्ट्रीय कार्यालय में लेंगे भाजपा की सदस्यता। 2022 चुनाव में इस विधानसभा से ठोक सकते है ताल...

थाना डोईवाला पुलिस के अनुसार बुद्धवार (27मार्च 2024) की सुबह सूचना प्राप्त हुई कि कुँआवाला क्षेत्र में दड़ेश्वर मन्दिर से पहले कुछ वाहन आपस में टकरा कर दुर्घनाग्रस्त हो गये है.इस हादसें में कार सवार व्यक्तियों को गम्भीर चोटे आयी है सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर थाना पुलिस पहुँची और  राहत एंव बचाव कार्य प्रारम्भ किया. मौके से पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया,जहां डाक्टरों द्वारा 05 साल की बच्ची सहित 03 घायलों कोे मृत घोषित कर दिया.वही दुर्घटना के सम्बंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि सुबह 06:00 बजे डोईवाला की तरफ से आ रही इको स्पोटर्स कार असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ देहरादून से डोईवाला की ओर जा रहे मारूती इको वाहन और आल्टो 800 कार से टकरा गई. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पूर्व IAS रामविलास यादव पर अब ED का भी शिकंजा,जेल में गिरफ्तारी कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू.

 मृतक के नाम

1- गौरव कन्वासी पुत्र खुशाल सिंह, निवासी नागपुर पटटी दुर्गा धार, जिला रूद्रप्रयाग, उम्र 32 वर्ष ..

2- भुवनेश्वरी देवी पत्नी महादेव पुरोहित, निवासी ग्राम कुहेली, पोस्ट कुरूक्षण, जिला रूद्रप्रयाग,उम्र 30 वर्ष.

यह भी पढ़ें 👉  CM पुष्कर सिंह धामी पहुंचे राज्य आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम,राज्य में लगातार बारिश स्थिति को देखते हुए सम्बंधित विभागों को एकदम अलर्ट रहने के निर्देश.चार धाम यात्रा पर विशेष ध्यान.

3- गौरी पुत्री महादेव पुरोहित, निवासी उपरोक्त, उम्र 05 वर्ष.

 घायल लोग

1- जसमती देवी पत्नी चन्द्रसिंह नेगी, निवासी बालावाला, देहरादून उम्र 76 वर्ष..

2- दिव्यांश नेगी पुत्र रविन्द्र नेगी, निवासी, बालावाला देहरादून, उम्र 07 वर्ष.

3- मनोज पुत्र शिवराज सिंह, निवासी सेलाकुई, देहरादून, उम्र 31 वर्ष.

4- बुद्विराम पुत्र केवल राम निवासी तिलवाडा, रूद्रप्रयाग, उम्र 78 वर्ष.

5- आमिर पुत्र अजहर अली, निवासी प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें