पलटन बाजार में महिला पुलिस तैनाती बढ़ाने के साथ ही सभी दुकानों के कर्मियों का होगा सत्यापन:एसएसपी दून
देहरादून के सबसे व्यस्ततम रहने वाले पलटन बाजार स्थित एक जूते-चप्पलों की दुकान पर बीते 07 सितंबर 2024 को एक छात्रा (ग्राहक) के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने की घटना सामने आई थी.मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल सम्बंधित दुकान के आरोपित सेल्समैन पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया.आरोपित युवक के खिलाफ BNS नए कानून के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हुआ..पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय आरोपित उमेर पुत्र दाऊद,मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर,ग्राम बुडगेरा,कीरतपुर का रहने वाला हैं. हाल के समय वह देहरादून के गांधी रोड पर रहता है..
घटना को लेकर आक्रोशित पलटन बाज़ार व्यापारियों ने डीएम-एसएसपी से की मुलाकात..
पुलिस के अनुसार उक्त घटना को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा कुछ प्रतिक्रियाएं व्यक्त की गई,जिस पर जिलाधिकारी देहरादून व एसएसपी देहरादून के द्वारा सौहार्दपूर्ण माहौल में दोनो पक्षों की मीटिंग करके उनसे बातचीत की गई. इस दौरान मुख्य बाजार में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिये दोनों पक्षों द्वारा कुछ सुझाव दिए गए,जिनमें बाज़ार में महिलाओं के लिए अलग से महिला बूथ बनाने,बाज़ारों में महिला सुरक्षा के दृष्टिगत महिला पुलिस कर्मियों की गश्त लगाने व बाज़ारो में सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ाने सम्बन्धित सुझाव दिए गए.ऐसे में डीएम व एसएसपी देहरादून द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया.वही इस मामलें में दोनों पक्षों को सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए गए..
बाईट-अजय सिंह,एसएसपी, देहरादून..
वहीं एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि अपराधियों की कोई जाति धर्म नहीं होती इसलिए सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखना जरूरी है. इसके बावजूद भी अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेता है तो पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी..
महिलाओं की सुरक्षा दृष्टिगत पलटन बाजार में पुलिस तैनाती बढ़ाने के साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सत्यापन अभियान चलाया जाएगा: एसएसपी देहरादून..
देहरादून के सबसे व्यस्ततम रहने वाले पलटन बाजार में महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत बाज़ार में पुलिस की तैनाती बढ़ाने पर एसएसपी देहरादून द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए गए हैं.एसएसपी ने कहा कि जिस तरह की घटना सामने आई है, उसको देखते हुए पलटन बाजार में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ाई जाएगी. ताकि किसी भी बालिका या महिला के साथ बाज़ार में होने वाले अपराध की सूचना मिलते त्वरित कार्रवाई हो सकें.इसके साथ एसएसपी ने यह भी कहा कि पलटन बाजार सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मियों का सत्यापन भी अब एक संघन अभियान के रूप में चलाया जाएगा..
घटनाक्रम
पुलिस जानकारी के अनुसार एक हॉस्टल में रहने वाली बाहरी छात्रा बीते 07 सितंबर 2024 को पलटन बाजार स्थित एक जूते चप्पलों की दुकान में सामान खरीदने गई थी.आरोप है कि इसी दौरान दुकान के सेल्समैन ने जूते दिखाते समय छात्र के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ का प्रयास किया. इस घटना के बाद छात्रा ने अपने परिजनों को फोन सारी बात बताई.इसके बाद पलटन बाजार व्यापारियों की मदद से आरोपित दुकान के व्यक्ति के खिलाफ पीड़ित छात्रा द्वारा कोतवाली में शिकायत दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर शिकायतकर्ता छात्रा को संबंधित दुकान पर ले जाएगा,जहां अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सेल्समैन की पहचान करते हुए तत्काल उसे कोतवाली लाकर गिरफ्तार किया गया. इतना ही नहीं आरोपी के खिलाफ धारा 74/75(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.. लेकिन दूसरी तरफ़ इस घटना को लेकर नाराज व्यापारियों ने सोमवार 09 सितंबर 2024 डीएम देहरादून और एसएसपी से मुलाकात कर इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की..ऐसे में जिलाधिकारी देहरादून और एसएसपी अजय सिंह सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा पलटन बाजार व्यापारियों और दूसरे पक्ष विशेष समुदाय के लोगों से आवश्यक वार्ता कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.साथ इस घटना को लेकर किसी भी तरह का सांप्रदायिक सौहार्द न बिगड़ने के निर्देश भी दोनों पक्षों को दिये गए..
गिरफ्तार अभियुक्त :-
उमेर पुत्र दाऊद निवासी- ग्राम बुडगेरा, कीरतपुर, ज़िला बिजनौर ,उत्तर प्रदेश हाल निवासी- c/o मौसीन निवासी गांधी रोड , देहरादून, उम्र- 24 वर्ष