नव वर्ष की पूर्व संध्या पर SSP देहरादून ने स्वयं मसूरी व देहरादून शहर में निरीक्षण कर सुरक्षा व कानून व्यवस्था सहित यातायात सुचारू का मोर्चा संभाला..

ड्यूटी के दौरान संयमित व्यवहार करने और कानून व्यवस्था में नियमों का कडाई से पालन कराये जाने को लेकर किया ब्रीफ..

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं मसूरी जाकर यातायात/सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा..

 मसूरी में पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात के सुचारू संचालन के लिए कार्यक्रम आयोजकों से की वार्ता..

यह भी पढ़ें 👉  Good News: उत्तराखंड की 4000 महिला अभ्यर्थियों को टाटा में नौकरी का अवसर…तमिलनाडु के होसुर एवं कर्नाटक के कोलार स्थित टाटा प्लांट्स में मिलेगी नियुक्ति…मुख्यमंत्री का लगातार रोज़गार सृजन पर है ज़ोर..प्रयासों का दिखा असर..

 देहरादून: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद के कई स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत SSP देहरादून अजय सिंह स्वयं मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का जायजा लिया गया..इस दौरान एसएसपी  ने खुद मसूरी पहुंचकर देहरादून से मसूरी मार्ग पर लगाये गये पुलिस बैरियर एवं चैक प्वाइंटो को चैक किया गया. साथ ही मसूरी पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले कार्यक्रम स्थलों पर जाकर वहां के स्वामियों से वार्ता कर स्पष्ट निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थलों पर पार्किंग व्यवस्था की सम्पूर्ण जिम्मेदार आयोजन स्थल स्वामियों की स्वंय की होगी.उन्होंने कहा कि आयोजनों आने वाले वाहनों से किसी भी प्रकार से यातायात अवरूद्ध नहीं होना चाहिए.. इसके साथ ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी दून वासियों को आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल रख नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी..

यह भी पढ़ें 👉  सावधान: कोरोना को लेकर सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखंड आने वालों की सीमाओं पर कोविड़ जाँच के निर्देश..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें