सत्र के पहले दिन सरकार को घेरने के मूड़ में विपक्ष , विधायक सदन में तो, संगठन गैरसैण में करेगा विरोध प्रदर्शन..

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन 9दिसंबर को जहां कांग्रेस के सभी विधायक ,सदन के भीतर सरकार को घेरेंगे, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस संगठन, गैरसैंण में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगा। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व सीएम हरीश रावत गैरसैंण में वर्तमान सरकार द्वारा घोषित विकास कार्यों की तलाश करेंगे। कांग्रेस भवन में मीडिया कर्मियों से बातचीत में गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पहले ही कहा था कि गैरसैंण में सत्र न होने पर पहले ही दिन कांग्रेस जनता के सवालों को लेकर रैली निकालेगी। और अब गैरसैंण की ठंड से घबराकर प्रदेश सरकार ने सत्र को देहरादून में कराने जा रही है। लेकिन कांग्रेस को गैरसैंण की ठंड से डर नहीं लगता। गैरसैंण कांग्रेस के लिए जनभावनाओं के तीर्थ के समान है। इसलिए नौ दिसंबर को कांग्रेस नेता गैरसैंण में जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि गैरसैंण मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने सुनियोजित तरीके से गैरसैंण में बुनियादी ढांचे के विकास की शुरूआत की थी। लेकिन भाजपा ने गैरसैंण के विकास के सभी प्रोजेक्ट को रोक दिया है।हरीश रावत, गणेश गोदियाल सहित कई कांग्रेसी नेता 9 दिसम्बर को गैरसैण जाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्श करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती: सड़क पर रैश ड्राइविंग,स्टंटबाजी कर उपद्रव राइडिंग करने वालों का दून पुलिस ने उतारा बुख़ार...भारी संख्या में वाहन सीज..हजारों का जुर्माना वसूला..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें