क्रिप्टो ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर दिव्यांग से 13 लाख की धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश,देहरादून साइबर पुलिस ने गैंग के चौथे सदस्य को दिल्ली से किया गिरफ्तार..

देहरादून: क्रिप्टो करेंसी में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर दिव्यांग व्यक्ति से 13 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर उत्तराखंड एसटीएफ और देहरादून साइबर पुलिस ने साइबर क्रिमिनल इकबाल मोहम्मद को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के गिरफ्त में आया साइबर फ्रॉड पिछले 7 साल से दिल्ली सिविल डिफेंस में कार्यरत सदस्य है.

देहरादून साइबर पुलिस के अनुसार क्रिप्टो करैन्सी में ऑनलाईन ट्रेडिंग कर लाभ कमाने एवं फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताकर यू ट्यूब चैनल्स को लाईक और सब्स्क्राईब करने के टास्क से लाभ कमाने का लालच देकर एक दिव्यांग के साथ 13,11,900/- रुपये साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. इस गिरोह के चौथे सदस्य को दिल्ली के संगम विहार नार्थ से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की गयी हैं.जबकि पूर्व में भी 02 आरोपियों को जयपुर राजस्थान से पकड़ा गया था.वही गैंग के तीसरे अभियुक्त ने खुद ही साईबर पुलिस स्टेशन देहरादून में सरैन्डर कर था.ऐसे में अब तक इस मुकदमे में कुल 4 अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी सहित अन्य कानूनी कार्यवाही की जा चुकी हैं.जबकि गिरोह के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए देहरादून साइबर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हैं.

यह भी पढ़ें 👉  देशभर में PM मुद्रा लोन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले "साईबर ठग" गिरोह का मास्टरमाइंड उत्तराखंड STF के शिकंजे में..सिक्योरिटी गार्ड से बना साईबर ठग गिरोह का सरगना..धोखाधड़ी के रुपयों से देहरादून में प्रॉपर्टी जोड़ने और इनवेस्टमेंट का धंधा भी..

अपराध का तरीका :

देहरादून साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार  दिव्यांग शिकायतकर्ता ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि पहले एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा  व्हाट्सएप के माध्यम से उनको सम्पर्क किया. अज्ञात व्यक्ति ने स्वंय को फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताकर यू ट्यूब चैनल्स को लाईक व सब्स्क्राईब करने के टास्क कर लाभ कमाने का लालच दिया. फिर उसके पश्चात क्रिप्टो करैन्सी में ऑनलाईन ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफा कमाने की बात कहते हुए टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भिन्न-भिन्न वैबसाईट के लिंक भेजकर निवेश व टास्क हासिल करने में लगाया.इसके बाद उक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आपराधिक षडयन्त्र रचकर शिकायतकर्ता को टास्क एवं क्रिप्टो करेन्सी में निवेश के नाम पर अलग-अलग तारीखों में कई तरह के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन माध्यम से ऑनलाईन ही कुल 13,11,900/- रुपये साइबर धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें 👉  हादसा: सिलेंडर फटने से घर मे लगी आग,घर का सारा सामान जलकर हुआ खाक।यहाँ हुआ ये बड़ा हादसा, देखिए वीडियो...

गिरफ्तार अभियुक्त :

1- मोहम्मद इकबाल पुत्र गुलाम नवी निवासी खसरा नं0 38/24, II फ्लोर, गली नं0 06, ग्राम झारोदा माजरा, संगम विहार थाना बुरारी नार्थ दिल्ली, दिल्ली. उम्र 37 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,पुलिस जवान समेत एक बदमाश को लगी गोली,02 गिरफ्तार,एक फरार,तलाश जारी..

बरामदगी:

1- 07 डैबिट व क्रैडिट कार्ड 

2- 01 मोबाईल फोन मय 02 सिम कार्ड .

3- 01 आधार कार्ड, 01 मतदाता पहचान पत्र, 01 ड्राईविंग लाईसेंस, 01 सिविल डिफैन्स कार्प. दिल्ली का पहचान पत्र. 

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें