क्रिप्टो ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर दिव्यांग से 13 लाख की धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश,देहरादून साइबर पुलिस ने गैंग के चौथे सदस्य को दिल्ली से किया गिरफ्तार..

देहरादून: क्रिप्टो करेंसी में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर दिव्यांग व्यक्ति से 13 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर उत्तराखंड एसटीएफ और देहरादून साइबर पुलिस ने साइबर क्रिमिनल इकबाल मोहम्मद को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के गिरफ्त में आया साइबर फ्रॉड पिछले 7 साल से दिल्ली सिविल डिफेंस में कार्यरत सदस्य है.

देहरादून साइबर पुलिस के अनुसार क्रिप्टो करैन्सी में ऑनलाईन ट्रेडिंग कर लाभ कमाने एवं फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताकर यू ट्यूब चैनल्स को लाईक और सब्स्क्राईब करने के टास्क से लाभ कमाने का लालच देकर एक दिव्यांग के साथ 13,11,900/- रुपये साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. इस गिरोह के चौथे सदस्य को दिल्ली के संगम विहार नार्थ से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की गयी हैं.जबकि पूर्व में भी 02 आरोपियों को जयपुर राजस्थान से पकड़ा गया था.वही गैंग के तीसरे अभियुक्त ने खुद ही साईबर पुलिस स्टेशन देहरादून में सरैन्डर कर था.ऐसे में अब तक इस मुकदमे में कुल 4 अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी सहित अन्य कानूनी कार्यवाही की जा चुकी हैं.जबकि गिरोह के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए देहरादून साइबर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हैं.

यह भी पढ़ें 👉  अपडेट:गौमुख पैदल मार्ग पर चीड़वासा पुल टूटने से फंसे 40 कांवड़िए.SDRF ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 16 को निकाला सुरक्षित..रेस्क्यू अभियान जारी..

अपराध का तरीका :

देहरादून साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार  दिव्यांग शिकायतकर्ता ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि पहले एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा  व्हाट्सएप के माध्यम से उनको सम्पर्क किया. अज्ञात व्यक्ति ने स्वंय को फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताकर यू ट्यूब चैनल्स को लाईक व सब्स्क्राईब करने के टास्क कर लाभ कमाने का लालच दिया. फिर उसके पश्चात क्रिप्टो करैन्सी में ऑनलाईन ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफा कमाने की बात कहते हुए टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भिन्न-भिन्न वैबसाईट के लिंक भेजकर निवेश व टास्क हासिल करने में लगाया.इसके बाद उक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आपराधिक षडयन्त्र रचकर शिकायतकर्ता को टास्क एवं क्रिप्टो करेन्सी में निवेश के नाम पर अलग-अलग तारीखों में कई तरह के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन माध्यम से ऑनलाईन ही कुल 13,11,900/- रुपये साइबर धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें 👉  पांचवे धाम के रूप में अमर जवान ज्योति कुंड की स्थापना..उत्तराखंड के 1734 वीर शहीदों के आंगन की मिट्टी और 28 पवित्र नदियों के जल से अमर धाम की नींव..

गिरफ्तार अभियुक्त :

1- मोहम्मद इकबाल पुत्र गुलाम नवी निवासी खसरा नं0 38/24, II फ्लोर, गली नं0 06, ग्राम झारोदा माजरा, संगम विहार थाना बुरारी नार्थ दिल्ली, दिल्ली. उम्र 37 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  धर्मनगरी में गाँजे की बड़ी खेप के साथ 02 नशा तस्कर गिरफ्तार..नशे के खिलाफ Action जारी रहेगा:SSP हरिद्वार..

बरामदगी:

1- 07 डैबिट व क्रैडिट कार्ड 

2- 01 मोबाईल फोन मय 02 सिम कार्ड .

3- 01 आधार कार्ड, 01 मतदाता पहचान पत्र, 01 ड्राईविंग लाईसेंस, 01 सिविल डिफैन्स कार्प. दिल्ली का पहचान पत्र. 

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें