ईद के मुबारक़ पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध,देहरादून एसएसपी के शांति सद्भावना और भाई चारे के साथ ईद सुरक्षा तैयारियों पर दिया जोर.सुबह 7 बजे से इन स्थानों पर ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा..

देहरादून:22 अप्रैल 2023 को ईद के मुबारक़ पर्व के दृष्टिगत मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईदगाहो में ईद की नमाज अदा की जाती है,जिसके दृष्टिगत जनपद देहरादून के नगर व देहात क्षेत्र में सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं.ताकि ईद का त्यौहार शांति सद्भावना और भाईचारे के साथ संपन्न किया जा सके. ईद के पर्व के मध्यनजर सभी थाना क्षेत्रों में सीएलजी मेंबर्स की मीटिंग आयोजित की गयी है.जिसमें सभी से पर्व को आपसी सदभाव व सौहार्द से मनाने की अपील की गई है. ईद के मुबारक़ त्यौहार को लेकर संपूर्ण देहरादून जनपद को 2 सुपर जोन, 8 जोन, 21 सेक्टर और 46 सब सेक्टर में विभाजित किया गया है.जोन में प्रभारी क्षेत्राधिकारी स्तर, सेक्टर में निरीक्षक/थानाध्यक्ष एंव सब सेक्टर में उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. ईद के दौरान सभी प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों, हल्का प्रभारी सहित बीट कांस्टेबल को अपने अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  विकासनगर सांप्रदायिक विवाद मामलें SSP ने खुद संभाला मोर्चा,दो टूक बोले क़ानून व शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा,जरूरत पड़ी तो NSA लगेगा.जनता की सुरक्षा को लेकर पुलिस कटिबद्ध: SSP

सुबह के समय ईदगाहो में काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद की नमाज अदा किए जाने को देखते हुए ईदगाहो के आसपास आवश्यकतानुसार रूट डायवर्ट किया गया है.ताकि नमाज के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े..

22 अप्रैल 2023 में ईद के अवसर पर देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत समय प्रातः 07.00 बजे से नमाज की समाप्ति तक यातायात व्यवस्था डायवर्ट प्लान इस प्रकार रहेगा..

ड्यूटी/बैरियर प्वांईटः

• घंण्टाघर चौक

• बिन्दाल चौक

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की SDRF फ़ोर्स प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना मरीज़ों को संजीवनी देने में जुटी

• किशननगर चौक

• बल्लूपुर चौक

• कौलागढ चौक

• टर्नर रोड़.  

• सुभाष नगर तिराहा

• चन्द्रबन्दनी चौक

बिन्दाल ईदगाह

• घंण्टाघर से चकराता रोड़ की तरफ कोई भी वाहन नही जायेगा.

• दर्शनलाल चौक से घंण्टाघर होते हुऐ कैण्ट व बल्लुपूर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, उक्त वाहन राजपुर रोड़ न्यू कैण्ट रोड़ से होते हुऐ बल्लुपूर की ओर जा सकेगे.

• किशननगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैण्ट/कौलागढ होते हुऐ दिलाराम/बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.

• बल्लूपुर पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैण्ट या बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.

क्लेमेंनटाउन ईदगाह

• सहारनपुर/दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चन्द्रमणी मोड से वाईल्ड लाईफ इन्सीट्यूट की ओर डायवर्ट किया जायेगा जहाँ से उक्त उक्त यातायात जीएमएस रोड़ शिमला बाई पास की ओर से आईएसबीटी की तरफ संचालित किया जायेगा. 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: प्रेमनगर टी-स्टेट में यूपी के नामी बदमाश के साथ दून पुलिस की मुठभेड़...बदमाश अनुभव त्रिपाठी को लगी गोली,गिरफ्तार..SSP स्वयं मौके पर है मौजूद.. त्योहारी सीजन में देहरादून में बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में था का बदमाश गिरोह..पुलिस की चौकसी आयी काम..

• आईएसबीटी से सहारनपुर/दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर रोड से थाना क्लैमेण्टाउन होते हुऐ बाया सुभाषनगर से दिल्ली /सहारनपुर की ओर भेजा जायेगा.

• सभी प्रकार के भारी वाहन सेट टैक्स/आरटीओ चैक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिये जायेगे तथा रिस्पना से जाने वाले भारी वाहन(ट्रक) को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जायेगा.

• ट्रैफिक पुलिस के अनुसार डायवर्ट प्वाईंट पर यातायात डायवर्ट ईद प्रारम्भ होने से समाप्ति तक किया जायेगा.वही ईद समाप्ति पर यातायात का संचालन सामान्य कर दिया जायेगा.

बाइट:दलीप सिंह कुँवर,SSP/DIG देहरादून

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें