राज्य के पावन पर्व हरेला के अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून ने कलेक्ट्रेट परिसर में “राशि वाटिका’’ बनाकर की अभिनव पहल…12 राशियों वाले पौधों का वृक्षारोपण..

देहरादून: पर्यावरण संरक्षण को समर्पित उत्तराखंड के लोक पर्व ‘हरेला’ के अवसर पर आज जनपद देहरादून में वृहद्ध वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए.इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी सोनिका ने अधिकारियों कार्मिकों के साथ वृक्षारोपण कर ‘राशि वाटिका’  बनाने की अभिनव पहल की..इस वाटिका में 12 राशियों के वृक्ष लगाए गए हैं.ऐसे में राशियों के नाम से वृक्ष लगाकर ‘‘राशि वाटिका’’ बनाते हुए हरेला कार्यक्रम को देवभूमि की संस्कृति,परम्परा एवं जीवनशैली से जोड़ने का जिलाधिकारी ने संदेश दिया.. 

यह भी पढ़ें 👉  चार धाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 32 लाख के पार, मौसम को लेकर पुलिस तंत्र अलर्ट,अवरुद्ध मार्गो को खोल यात्रा सुचारू..

जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को समर्पित राज्य के लोक पर्व ‘हरेला’  पर्यावरण एवं प्रकृति के संवर्धन व सरंक्षण के प्रति राज्यवासियों की भावना को व्यक्त करता है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हरेला पर्व की थीम ‘पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरियाली, लाये समृद्धि और खुशहाली’ रखी गई है. हम सभी यह संकल्प भी लें कि जो पौधा हमारे द्वारा रोपित किया गया है,हम उसकी सुरक्षा एवं सरंक्षण के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे. जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में बनाई गई ‘‘राशि वाटिका’’ में सफाई बनाए रखने व घास रोपित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए. इस दौरान जिलाधिकारी ने पर्यावरण मित्र के साथ वृक्षारोपण किया और उनके स्वच्छता के प्रति उनके योगदान की सराहना की.वही दूसरी तरफ इससे पूर्व जिलाधिकारी ने मालदेवता रायपुर में वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण मुख्य कार्यक्रम में  ‘कपूर’ का वृक्ष रोपित किया..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में स्ट्रीट क्राइम: बाइक सवार बदमाशों ने सड़क पर जा रही लड़की से की मोबाइल स्नेचिंग.. एसएसपी हुए सख्त..घटना वर्कआउट के लिए लगाई गई टीमें..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें