सोशल मीडिया में भ्रामक-भड़काऊ पोस्ट को लेकर दून पुलिस की सख़्ती..21 मुकदमें दर्ज..सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर गुंडा एक्ट सहित NSA लगा कसेगा शिकंजा: SSP..

देहरादून: सोशल मीडिया पर भ्रामक व भड़काऊ भरे पोस्ट और वीडियो वायरल करने के संवेदनशील मामले को लेकर दूर पुलिस ने कानूनी सख्ती बढ़ा दी है.इन मामलों में बीते कुछ माह में 21 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले पोस्ट को लेकर एक साथ 5 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.इसमें पटेल नगर कोतवाली में 02 और सहसपुर थाने में 2 मामले दर्ज हुए..देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह से सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए अफ़वाह फैला सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले   लोगों के खिलाफ न सिर्फ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.बल्कि आईपीसी के तहत गुंडा एक्ट और हदें पार करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगा कड़ा क़ानूनी शिकंजा कसा जाएगा. एसएसपी ने कहा कि इस तरह के संवेदनशील मामलों को लेकर जनपद देहरादून पुलिस बेहद सतर्क रहकर निगरानी बनाये हुए है. सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के अफवाह वाले पोस्ट, भड़काऊ भाषण और भ्रामक वीडियो प्रचार-प्रसार करने वालों पर नजर बनाकर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही हैं..

यह भी पढ़ें 👉  जान से मारने का ख़ौफ दिखाकर कर रंगदारी माँगने वाले वांटेड अपराधी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा ज़ेल…समाज में अराजकता फैलाने वाले गुंडा तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित.सभी को जाना होगा जेल: SSP देहरादून..
बाईट: दलीप सिंह कुँवर,DIG/SSP देहरादून..

सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट और भड़काऊ वीडियो वायरल करने के मामले में इन थानों में दर्ज हुए मुकदमे.

ऋषिकेश- 02

 नेहरू कॉलोनी-02

 पटेल नगर-04 

यह भी पढ़ें 👉  बॉलीवुड: शिल्पा शेट्टी परिवार संग मसूरी में मौजूद. मनाया क्रिसमस, नए साल का जश्न भी उत्तराखंड में .देखिए वीडियो..

प्रेम नगर-03

वसंत विहार-01

रायपुर-01

विकास नगर – 03

सहसपुर- 05

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें