
SSP दून बोले-देहरादून में शांति व कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
छात्र के विरूद्व कार्यवाही को लेकर पुलिस द्वारा सम्बन्धित यूनिवर्सिटी को भेजी गई रिपोर्ट..
छात्रों के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद के कारण दूसरे गुट को डराने की नीयत से अभियुक्त ने फायरिंग की घटना को दिया अंजाम..
प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा लगातार दी जा रही दबिशें:SSP दून
देहरादून: प्रेम नगर इलाके में स्थित एक बॉयज पी०जी० हॉस्टल के बाहर फायरिंग करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया अभियुक्त प्रेमनगर स्थित एक नामी यूनिवर्सिटी में बी-फार्मा छात्र हैं..गिरफ्तार छात्र के विरूद्व कार्यवाही को लेकर पुलिस द्वारा सम्बन्धित यूनिवर्सिटी को रिपोर्ट भेजी गई हैं.

पुलिस ख़ुलासे के अनुसार दो गुटों के छात्रों के बीच चल रहे विवाद के कारण दूसरे गुट को डराने की नीयत से गिरफ्तार अभियुक्त व उसके एक साथी द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.अब इस घटना में प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों (छात्रों)की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही हैं.. बिधौली चौकी इंचार्ज प्रवीन सैनी के अनुसार 24 अगस्त 2025 सुबह (तड़के)लगभग 03 बजे प्रेम नगर स्थित गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर दो अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था.
दो छात्र गुटों में वर्चस्व की होड़..
प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यूनिवर्सिटी में उनके अलग- अलग गुट है,जिसमें एक गुट में वेद भारद्वाज के साथ विपुल पवार व अन्य लड़के है. जबकि दूसरे गुट में विभव तिवारी और अन्य लड़के है.गर्मियों की छुट्टियों से पहले दोनों पक्षों का कॉलेज में पड़ने वाले अन्य लड़को पर प्रभाव जमाने को लेकर आपसी विवाद हुआ था,जिसके बाद नए सत्र की शुरुवात से ही दोनों गुट एक दूसरे पर अपना वर्चस्व दिखाने की होड़ करने लगे. इसी विवाद के चलते अभियुक्त द्वारा दूसरे गुट के छात्रों को डराने की नीयत से देर रात्रि में हॉस्टल के बाहर फायर किया था.
थाना प्रेमनगर पुलिस के अनुसार 24अगस्त 2025 की प्रातः थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के सामने 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की घटना की है. उक्त सूचना थानाध्यक्ष प्रेमनगर मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुँचे. घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फूटेज को चैक किया गया एवं पी०जी० के संचालक साहिल ग्रेवाल पुत्र संदीप कुमार निवासी कमालपुर छुटमलपुर सहारनपुर से पूछताछ की गई, जिससे जानकारी मिली कि उक्त हॉस्टल में वैभव तिवारी पुत्र शिव बचन तिवारी निवासी वाराणसी रहता है,जो घटना के समय हॉस्टल में मौजूद नही था.वैभव तिवारी का यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था..सीसीटीवी फुटेज में भी 02 व्यक्ति दूर फायर कर भागते दिखायी दिये. घटना के संबंध में थाना प्रेमनगर पर हॉस्टल संचालक साहिल ग्रेवाल द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर अज्ञात अभियुक्त गणों के विरूद्व धारा 109/351(3) बीएनएस एवं धारा 3/25/27 आर्म्स अधिनियम पंजीकृत किया गया..
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तोंकी गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.इस क्रम में थाना प्रेमनगर में 04 अलग अलग पुलिस टीमे गठित की गई. पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए यूनिवर्सिटी में पड़ने वाले अन्य छात्रो से गहनता से पूछताछ की गई, जिससे घटना मे शामिल 02 छात्रों की जानकारी पुलिस टीम को प्राप्त हुयी. प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा दोनों अभियुक्तों के घरों पर दबिश दी गई किन्तु घटना के बाद से ही दोनों अभियुक्त अपने घरों से फरार चल रहे थे,और दोनों के मोबाईल फोन भी बन्द होना पाये गये.पुलिस टीम द्वारा लागातार दी जा रही दबिश व चैकिंग के परिणाम स्वरूप फायरिंग की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त वेद भारद्वाज को पुलिस टीम द्वारा फन एंड फूड मार्ग से गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा साल्व एक जिन्दा एवं एक खोखा कारतूस बरामद किया गया.
अभियुक्त प्रेमनगर देहरादून स्थित एक यूनिवर्सिटी में बी- फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है. अभियुक्त से पूछताछ में घटना में शामिल कुछ अन्य अभियुक्तो/छात्रों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिशें दी जा रही है..
गिरफ्तार अभियुक्त
वेद भारद्वाज पुत्र श्री राम शरण भारद्वाज निवासी फालेन, थाना कौशिकला, जनपद मथुरा, उत्तर प्रदेश, उम्र – 21 वर्ष
बरामदगी..
1- एक अवैध देशी तमंचा, 01 जिन्दा एवं 01 खोखा कारतूस