
जिला पंचायत भुड्डी (2) क्षेत्र से इस बार इन दो उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर होने की संभावना !
चुनावी प्रचार-प्रसार का सबसे बड़ा माध्यम सोशल मीडिया प्लेटफार्म बना..
देहरादून: उत्तराखंड में जनपद हरिद्वार को छोड़कर राज्य के सभी 12 जिलों में आगामी 24 और 28 जुलाई को होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यक्रम अपने चरम पर है.हरेक ग्राम पंचायत क्षेत्र में अलग-अलग पदों के लिए प्रत्याशियों की दौड़ इस क़दर लगी हुई हैं,मानों कोई किसी से कमतर नहीं..सबको किसी न किसी तरह से बस चुनाव में सिर्फ़ जीत हासिल करनी हैं.यही कारण हैं कि,ज्यादातर उम्मीदवार दिन-रात एक करके विकास की बातें छोड़,पूरी ताकत से भीड़ जुटा अपने प्रचार-प्रसार में जुटे हैं.
चुनाव प्रचार-प्रसार का सबसे बड़ा माध्यम सोशल मीडिया प्लेटफार्म बना!
बदलते वक्त के साथ अब पंचायत चुनाव में का स्वरूप भी आधुनिक होता जा रहा है.इसमें सबसे बड़ी भूमिका सोशल मीडिया की नजऱ आती हैं.और हो भी क्यों न,क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज देश-दुनिया में प्रचार-प्रसार के रूप क्रांतिकारी ताकत नजऱ आती हैं! ..एक जगह बैठकर आप अपने और अनजान लोगों से सीधे रूबरू होकर अपनी बात रख सकते हैं.यही कारण है कि,आज के आधुनिक दौर में सोशल मीडिया के माध्यम से हर चुनावी उम्मीदवार सबसे अधिक प्रचार-प्रसार इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म से कर रहा है.. पंचायत चुनाव के प्रत्याशी अलग-अलग स्थानों में क्षेत्रवासियों से मीटिंग,डोर टू डोर कैंपेनिंग व रैलियों जैसे तमाम चुनावी कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अधिक से अधिक लोगों तक अपना प्रचार-प्रसार पहुँचाने में जुटे हैं..
जिला पंचायत भुड्डी (2) से इस बार इन दो उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर होने की संभावना !
जनपद देहरादून के चर्चित आसन क्षेत्र से जिला पंचायत भुड्डी (द्वितीय)सीट एक बार हॉट सीट नजऱ आ रही हैं.इस जिला पंचायत (सदस्य)सीट को पाने के लिए कई प्रत्याशी दमखम भर मैदान में उतर अपनी जीत की ताल ठोक रहे है.लेकिन हैरानी की बात यह हैं कि, मूलभूत सुविधाओं वाले विकास जैसे बड़े एजेंडे को पीछे रख ज्यादातर उम्मीदवार सिर्फ़ प्रचार-प्रसार के दमखम पर अपनी जीत की दौड़ में डटे हुए है..हालांकि इस क्षेत्र में बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी मंजू जोशी धर्मपत्नी दयानंद जोशी सबसे मजबूत व प्रबल दावेदार मानी जा रही है.इसका सबसे बड़ा कारण बीजेपी के स्थानीय नेता दयानंद जोशी उर्फ़ पप्पू जोशी बताए जा रहे हैं,जिनके द्वारा पूरे आसन क्षेत्र में कई सालों से लगातार अलग-अलग तरह के विकास कार्यों को किया जाना बताया जा रहा हैं..जिला पंचायत भुड्डी (द्वितीय)की सीट इस बार महिला आरक्षित सीट है.इसीलिए भाजपा नेता दयानंद जोशी द्वारा अपनी धर्मपत्नी मंजू जोशी को उम्मीदवार बना चुनाव मैदान में उतारा गया है..
मंजू जोशी,प्रत्याशी,जिला पंचायत भुड्डी (2).. प्रचार टीम वीडियो
वही दूसरी तरफ इस चुनाव के लिए आसन नदी पार क्षेत्र से आने वाले संजय कुमार की धर्मपत्नी खुशबू गुरुंग भी जिला पंचायत (भुड्डी-2) सदस्य सीट के लिए बड़ी दावेदारी पेश कर मैदान में पूरे दमखम दिखाती नजर आ रही हैं.संजय कुमार वर्ष 2014 से 2019 तक इसी सीट से निर्वाचित होकर जिला पंचायत भुड्डी सदस्य रह चुके हैं..लिहाज उन पर वोटर इस बार अपनी क्या राय रखते हैं,यह तो मतदान वाले दिन 28 जुलाई के बाद परिणाम आने के उपरांत ही पता चलेगा..हालांकि पूर्व जिला पंचायत सदस्य- संजय कुमार अपने 2014 से 2019 तक कार्यकाल में किये गए तमाम विकास कार्यो का हवाला देते हुए इस बार अपनी उम्मीदवार धर्मपत्नी खुशबू गुरुंग को इस सीट से 05 हज़ार से अधिक वोटों से जीत होने का दावा कर रहें हैं.


खुशबू गुरूंग, प्रत्याशी,जिला पंचायत भुड्डी (2)..प्रचार टीम वीडियो
जागरूक होकर-वोट देने का समय..
बहराल इस बात की संभावना तो प्रबल नजर आ रहीं हैं कि,इस बार जिला पंचायत भुड्डी (2)की सीट में कांटे की टक्कर मंजू जोशी (भाजपा-प्रत्याशी) औऱ खुशबू गुरूंग के बीच हो सकती हैं. हालांकि राजनीति अनिश्चितताओं का खेल हैं, जिसमें पूर्वानुमान लगाना बहुत ज्यादा उचित नहीं ..ऐसे में जनता जनार्दन के पास एक बार फिर पांच साल में “वोट”का अधिकार इस्तेमाल कर सही मायने में जनप्रतिनिधि चुनने का समय आ गया ..इसलिए मतदाता अगर सोच-समझकर और बड़े जागरूक होकर अपने “वोट” का इस्तेमाल कर लें, तो अपने क्षेत्र में जन-विकास होने की उम्मीद लगा सकती हैं !!