PM मोदी के दौरे की तैयारियां पूरी. काउंटडाउन शुरू, परेड ग्राउंड से करेंगें मिशन 2022 का शंखनाद . जानिए प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम.…

देहरादून- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। लोग अपने आप घरों से निकलकर प्रधानमंत्री को सुनना चाहते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और डबल इंजन की सरकार बनने के बाद से उत्तराखंड का तेजी से विकास हो रहा है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद कहा है कि उनका कर्म और मर्म दोनों का उत्तराखंड से रिश्ता है। प्रधानमंत्री के आने का सभी को इंतजार है और प्रधानमंत्री यहां पर 18000 करोड रुपए के विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  आक्रोश: कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद पर बजरंग दल का दून में प्रदर्शन।पाकिस्तान का पुतला फूंका, बोले घाटी में खत्म हो आतंकवाद।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम………

4 दिसम्बर 2021

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:40 बजे दिल्ली हेलीपैड से वायुयान आईएएफ बीबीजे से रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें 👉  पछवादून की सरकारी भूमियों पर बने 01दर्जन अवैध मजारों को एक दिन में ध्वस्त कर क़ब्ज़ा मुक्त कराया गया..

– 12:25 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे।

– 12:25 से 12:30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत होगा।

– 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौली ग्रांट एयरपोर्ट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून स्थित परेड ग्राउंड के लिए रवाना होंगे।

– 01:00 बजे प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे।

– 01:00 से एक 01:10 बजे तक प्रधानमंत्री प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

– 01:10 बजे पीएम मोदी मंच पर आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना झूठी निकली… नये स्कूल में एडमिशन कराने से नाराज बच्ची ने गढी अपहरण की झूठी कहानी..

– 01:33 से 01:40 बजे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

– 01:40 से 02:15 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे।

– 02:30 बजे प्रधानमंत्री, खेल परिसर हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

– 02:50 बजे प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

– 02:55 बजे प्रधानमंत्री जौली ग्रांट एयरपोर्ट से वायुयान आईएएफ बीबीजे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

– 03:40 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पहुचेंगे।

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें