
दुकानों से अपमिश्रित आटे को जब्त कर खाद्य विभाग की टीम के साथ की गई नष्टीकरण की कार्यवाही..
अपमिश्रित कुटटू के आटे से लोगो के बीमार होने की सूचना पर दून पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही..
अपमिश्रित आटे के मुख्य सप्लाइर की जानकारी जुटाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपमिश्रित आटे का विक्रय करने वाली दुकानों को चिन्हित कर कराया बंद..
देहरादून: नवरात्रि के पर्व में अपमिश्रित कुट्टू का आटा बाजार से खरीद उसका इस्तेमाल कर कई लोगों के बीमार होने के मामले में दून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहारनपुर के दो व्यापारी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वही सहारनपुर के ही एक वांटेड आरोपित आटा चक्की व्यापारी की धरपकड़ में पुलिस जुटी हैं.वही पुलिस टीम द्वारा देहरादून के अलग-अलग क्षेत्र में 30 ऐसे दुकानों को चिन्हित कर उनके यहां से बिकने वाले अपमिश्रित कुट्टू के आटे को ज़ब्त कर उसका नष्टीकरण किया है.और कई जगहों में अपमिश्रित आटे की विक्रय पर रोक लगाया हैं.ताकि लोगों के स्वास्थ्य को बचाया जा सके..




पुलिस जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2025 को थाना बंसत विहार सहित जनपद के विभिन्न स्थानों से लोगों के एक साथ अचानक बीमार होने और कई अस्पतालों में उपचाराधीन होने की सूचना प्राप्त हुई..प्राप्त सूचना पर उच्चाधिकारियों द्वारा उपचाराधीन व्यक्तियों से मुलाकात कर उनसे जानकारी प्राप्त की गई तो उक्त सभी व्यक्तियों द्वारा कुटटू के आटे का सेवन करने से तबीयत खराब होना बताया गया.वही मुख्यमंत्री धामी द्वारा स्वयं अस्पताल पहुंचकर उपचाराधीन व्यक्तियों से उनके स्वास्थ के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों को उक्त घटना के लिये जिम्मेदार व्यक्तियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये. पीडित व्यक्तियों से प्रारम्भिक पूछताछ में उनके द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग दुकानों से कुटटू का आटा खरीदा जाना बताया गया. जिस पर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा सम्बन्धित दुकान स्वामियों सहित कुटटू का आटे के सम्बंध में जानकारी करने पर उनके द्वारा सहारनपुर से उक्त कुटटू के आने तथा उक्त आटे के सहारनपुर, उत्तरप्रदेश में विकास गोयल की चक्की में पीसे जाने की जानकारी दी गई. साथ ही उक्त आटे का देहरादून में मुख्य सप्लायर लक्ष्मी ट्रेडिंग, संगम विहार भोजावाला रोड, निकट आर्मी कैन्टीन विकासनगर होने की जानकारी दी गई. उक्त घटना के सम्बंध में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से मनीष सिंह द्वारा थाना बसंत विहार में दी गई तहरीर के आधार पर (1)- शीशपाल चौहान( लक्ष्मी ट्रेडिंग, संगम विहार भोजावाला रोड, विकासनगर) (2)- विकास गोयल(चक्की मालिक जामा मस्जिद के पास, कोतवाली शहर सहारनपुर) (3)- मैसर्स गोविन्द सहाय शंकर लाल, बसंत विहार देहरादून के विरूद्व थाना बंसत विहार पर धारा 274, 318(2), 61(2)बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया..
वही इस घटना के सम्बंध में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लक्ष्मी ट्रेडिंग के मालिक के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर उनके द्वारा अपमिश्रित आटे को जिन दुकानों में विक्रय किया गया था,उन सभी दुकानों के सम्बंध में जानकारियां एकत्रित की गई, साथ ही लक्ष्मी ट्रैडिंग के मेहुवाला स्थित मुख्य गोदाम को खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर सीज किया गया.इसके साथ कई थाना क्षेत्रों में कुटटू के आटे की सप्लाई की गई 30 दुकानों को चिन्हित कर वहां से अपमिश्रित कुटटू के आटे को जब्त किया गया.और आटे की विक्रय को रोकते हुए अपमिश्रित वाले आटे को नष्टीकरण किया गया..वही दूसरी तरफ इस घटना के वर्कआउट और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया.दर्ज किए गए मुक़दमें की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि मैसर्स गोविन्द सहाय शंकर लाल के मालिक दीपक मित्तल तथा नलनीश मित्तल द्वारा उक्त कुटटू को शीशपाल चौहान को साबूत बेचा गया था. जिसके द्वारा उक्त कुटटू के आटे को सहारनपुर निवासी विकास गोयल की चक्की में पीसवाकर देहरादून लाया गया था.और फिर अन्य दुकानदारों को विक्रय किया गया था.ऐसे में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.और पूछताछ में पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
वही इसके अतिरिक्त आटा क्रय करने वाले दुकान स्वामियों से पूछताछ में उनके द्वारा उक्त आटे के अपमिश्रित होने की जानकारी न होना और उनमें से कुछ विक्रेताओं के परिजनों का भी उक्त आटे के सेवन के बाद स्वास्थ खराब होने की जानकारी प्राप्त हुई है. उपरोक्त अभियोग में उक्त सभी दुकान स्वामियों द्वारा अनजाने में अपमिश्रित आटा बेचने के सम्बंध में उनसे विस्तृत पूछताछ करते हुए उनकी गवाही ली गई.
गिरफ्तार अभियुक्त:
1- शिशुपाल सिंह चौहान, पुत्र शोभाराम चौहान, निवासी 47 लेन न0-1, संगम विहार विकासनगर.
2- दीपक मित्तल पुत्र रमेश चन्द्र मित्तल, निवासी बी-4, बसंत विहार, दिल्ली रोड, थाना सदर सहारनपुर, उत्तर प्रदेश..
3- नलनीश मित्तल पुत्र रमेश चन्द्र, निवासी बी-4, बसंत विहार, दिल्ली रोड, थाना सदर सहारनपुर,उत्तरप्रदेश..
वांछित अभियुक्त:
1- विकास गोयल, निवासी जामा मस्जिद के पास, कोतवाली शहर सहारनपुर(चक्की मालिक)
अपमिश्रित कुटटू का आटे का विक्रय करने वाली दुकानों का विवरण:-
1- पंत डिपार्टमेंटल स्टोर इंद्रेश रोड पटेल नगर
2- अग्रवाल ट्रेडर्स स्टोर दीपनगर
3- महालक्ष्मी ट्रेडर्स मोथरोवाला नेहरू कॉलोनी
4- कोहली ट्रेडर्स दर्शनी गेट झंडा बाजार
5- कनिष्क स्टोर चंद्रबनी, पटेलनगर,
6- सुमित स्टोर बंजारावाला, पटेलनगर
7- अंबे एंटरप्राइजेज मियांवाला फ्लावर के पास, नेहरूकालोनी,
8- भगवती ट्रेडर्स मियांवाला
9- नेगी स्टोर राजीव नगर रिस्पना, नेहरूकालोनी,
10- ज्ञानचंद स्टोर ओल्ड राजपुर
11- द्वारिका स्टोर, पटेलनगर
12- सिंघल स्टोर, नालापानी
13-राणा स्टोर विकासनगर
14- संजय स्टोर करनपुर डालनवाला
15- शर्मा स्टोर रायपुर
16- गौरव परचूनवाला डोईवाला
17- अंजू डेरी राशन की दुकान, विधानसभा के पास, नेहरू कॉलोनी
18- परचून की दुकान निकट पंचायती मंदिर लोअर राजीव नगर, नेहरू कॉलोनी
19- सुमित दुर्गा मंदिर के पास, बंजारावाला
20- मेहता स्टोर भाववाला सेलाकुई
21- लखमा स्टोर मेंहूंवाला माफी पटेलनगर
22- अग्रवाल ट्रेडर्स केदारपुरम, एमडीडीए कॉलोनी, डालनवाला,
23- गोयल स्टोर दीपनगर नेहरू कॉलोनी
24- गुलशन जनरल एवं पूजा स्टोर प्रेम नगर
25-एम0जे0 प्रोविजन स्टोर चंद्रबनी रोड पटेल नगर
26- मित्तल ट्रेडर्स, खलंगा चौक रायपुर
27- नौटियाल की परचून की दुकान, मानसी पुलिया के पास रायपुर
28- सुनील तोमर की दुकान चक्सा नगर नेहरू कॉलोनी
29- केक अग्रवाल की दुकान दीपनगर नेहरू कॉलोनी
30- पंत डिपार्टमेंटल स्टोर इंद्रेश रोड पटेल नगर