
सभी अभियार्थी अपनी सुविधा के लिए फल व खाना ला सकते है अपने साथ: एसएसपी दून
07:00 बजे प्रातः तक सभी कैन्डीडेट भर्ती स्थल पर पहुंचना करे सुनिश्चित..
देहरादून: वर्तमान में उत्तराखंड में चल रही आरक्षी (जनपदीय पुलिस/ पीएसी/आईआरबी) की भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपद देहरादून में 03 मार्च 2025 से अभियर्थियो की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो रही है..03 मार्च 2025 से 21 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली शारीरिक्त परीक्षा में कुल 7000 अभियार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा..
भर्ती स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रबंध..
शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान किसी भी अभियार्थी का कोई भी इलैक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल/स्मार्ट वॉच, आदि) भर्ती स्थल पर ले जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा,हालांकि सभी अभियार्थी अपनी सुविधानुसार अपने साथ फल व खाना ला सकते है. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के अनुसार 03 मार्च को सुबह 07:00 बजे तक सभी कैन्डीडेट भर्ती स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे..