
पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई करते हुए वसूला 80,250/- रुपये का जुर्माना, दी सख्त हिदायत..
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 255 व्यक्तियों को दून पुलिस द्वारा लाया गया थाने..
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 शराबियों को कराई हवालात की सैर..
दून पुलिस का अभियान लगातार जारी..
देहरादून: एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है..इसी अभियान के दौरान 10 अप्रैल-2025 को पुलिस द्वारा अलग- अलग थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर सडक किनारे खुले में अथवा गाड़ियों में शराब पीने और पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्व चैकिंग अभियान चलाकर कुल 255 व्यक्तियो को गाडी मे बैठाकर थाने पर लाया गया.इसके साथ पूछताछ के पश्चात उन्हें भविष्य के लिए सख्त हिदायत देकर सभी 255 व्यक्तियों के पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई एवं कुल 80,250/- रू का जुर्माना वसूला गया..



वही अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा सभी 12 वाहनों को सीज किया गया..