सख़्ती:शराबियों की बारात लेकर लगातार थाने पहुँच रही दून पुलिस की शटल बस सेवा..सड़क किनारे खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का पुलिस ने उतारा सुरूर..

पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई करते हुए वसूला 80,250/- रुपये का जुर्माना, दी सख्त हिदायत..

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 255 व्यक्तियों को दून पुलिस द्वारा लाया गया थाने..

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 शराबियों को कराई हवालात की सैर..

दून पुलिस का अभियान लगातार जारी..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: “स्वच्छता ही सेवा”कार्यक्रम: PM मोदी के कचरा मुक्त भारत मुहिम को कारबारी ग्रांट वासियों ने भी दिया बल.. स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए चारों तरफ की गंदगी साफ़ कर किया निस्तारण.. 

देहरादून: एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है..इसी अभियान के दौरान 10 अप्रैल-2025 को पुलिस द्वारा अलग- अलग थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर सडक किनारे खुले में अथवा गाड़ियों में शराब पीने और पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्व चैकिंग अभियान चलाकर कुल 255 व्यक्तियो को गाडी मे बैठाकर थाने पर लाया गया.इसके साथ पूछताछ के पश्चात उन्हें भविष्य के लिए सख्त हिदायत देकर सभी 255 व्यक्तियों के पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई एवं कुल 80,250/- रू का जुर्माना वसूला गया..

यह भी पढ़ें 👉  आज फिर दून पुलिस ने बजवाए ढोल..दुष्कर्म के भगोड़े आरोपी के घर पर संपत्ति कुर्क की उद्घोषणा कर ढोल-नगाड़ो के साथ पहुँची प्रेमनगर पुलिस....अपराधियों का ढोल भी बजेगा और पोल भी खोलेगी दून पुलिस: SSP देहरादून....वीडियो में देखिए कुर्की की उद्घोषणा
Oplus_16908288

वही अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा सभी 12 वाहनों को सीज किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  IPL मैचों में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले नामी कॉलेज के 5 छात्र गिरफ्तार,सट्टे के अलावा शिक्षण संस्थानों में अवैध शराब तस्करी का भी धंधा..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें