राजनीति: कांग्रेस महिला अध्यक्ष सरिता आर्य ने छोड़ा हाथ का साथ, थामा बीजेपी का दामन.

देहरादून। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य कांग्रेस छोड़ , सोमवार को भाजपा में शामिल हो गई । बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सरिता आर्य को भाजपा की सदस्यता दिलाई। सरिता आर्य पिछला चुनाव नैनीताल सुरक्षित सीट से कांग्रेस  के टिकट पर लड़ी थी, लेकिन इस बार उनका टिकट कटना तय माना जा रहा था। सरिता आर्य पहले ही कह चुकी थीं कि नैनीताल विधानसभा सीट से टिकट को लेकर वह कोई समझौता नहीं करेंगी। बीते साढ़े चार वर्षों में उन्होंने नैनीताल सीट में कडी मेहनत की है। बीजेपी में जाने के बाद सरिता आर्य ने दिया बयान बोली,

बीजेपी ने मुझ पर विश्वास जताया इसलिए बीजेपी का आभार व्यक्त करती हूं। यशपाल आर्य और संजीव आर्य के आने से हमारी अनदेखी हो रही थी।

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *