चार धाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 32 लाख के पार, मौसम को लेकर पुलिस तंत्र अलर्ट,अवरुद्ध मार्गो को खोल यात्रा सुचारू..

देहरादून:उत्तराखंड में चार धाम यात्रा दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस बार अब तक 32 लाख 76 हजार 944 के पार हो चुकी है.हालांकि लगातार हो रही बारिश के चलते कई मार्ग बाधित हो रहे हैं.लेकिन इसके बावजूद चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं लगातार चरम पर है . मानसून की बारिश के चलते चारधाम यात्रा मार्ग एक के बाद एक लैंडस्लाइडिंग की वजह से बाधित होने का सिलसिला जारी हैं. ऐसे पुलिस तंत्र संबंधित विभाग की मदद से अवरुद्ध मार्गो को सही कर उन्हें बहाल करने में जुटा हैं.जनपद चमोली बद्रीनाथ हाईवे मार्ग मलबे की चपेट में आने से बाधित हुआ था,लेकिन अब इस मार्ग को दुरुस्त आवाजाही के लिए खोल दिया गया है .

यह भी पढ़ें 👉  न्याय:10 साल की नाबालिग से दुष्कर्म दोषी को 12 साल की कठोर सजा,देहरादून पोस्को कोर्ट का निर्णय..

चारधाम में दर्शन श्रद्धालुओं का विवरण..

गंगोत्री-57971

यमनोत्री-494862

बद्रीनाथ-999640

केदारनाथ-1090000

हेमकुंड-112645

कुल श्रद्धालु दर्शन-3276944

बारिश के मौसम को देखते यात्रियों की सुरक्षा मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर:ADG, LO

यह भी पढ़ें 👉  सेलाकुई थाने में शिकायतकर्ता के साथ मारपीट प्रकरण में जांचोपरांत पुलिस कर्मियों को मिली क्लीन चिट…डॉक्टरों की रिपोर्ट-बयान और सीसीटीवी फुटेजों ने खोली शिकायतकर्ता को पोल..

राज्य अपराध कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे ADG, LO डॉ वी.मुरुगेशन ने बताया कि गुरुवार देर रात अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बदरीनाथ,केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री एवं हेमकुंड दर्शन धामों में श्रद्धालुओं की संख्या 32 लाख के पार हो चुकी हैं.हालांकि मानसून की बारिश के चलते कई मार्ग लैंडस्लाइडिंग की वजह से बाधित हो रहे हैं.लेकिन पुलिस बल पूरी तत्परता से अवरुद्ध मार्गों को खुलवा उन्हें बहाल कर रहा है.वही दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश के चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मध्यनजर SDRF व NDRF सहित यात्रा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को अलर्ट मोड पर बनाये हुए हैं.बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन के चलते बाधित हुआ था उसे भी खोल दिया गया है.फिलहाल चार धाम यात्रा सुचारू है.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट -2023 के दृष्टिगत जनपद के कई स्थानों पर किया ट्रैफिक रूट डाइवर्ट..8 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली N.M.M.S.S  / राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को  आवागमन में छूट..एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिए निर्देश.
बाइट:डॉ वी.मुरुगेशन,ADG, LO, उत्तराखंड..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें