गौरवान्वित: उत्तराखंड STF के 03 जाबाज़ पुलिस इंस्पेक्टर को गृह मंत्रालय भारत सरकार से “स्पेशल ऑपरेशन पदक” …

देहरादून: केन्द्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 के लिए उत्तराखंड STF (स्पेशल टास्क फोर्स) में तैनात 03 इंस्पेक्टर/सब-इंस्पेक्टरों को केन्द्रीय गृह मंत्री का “स्पेशल ऑपरेशन पदक” प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है.. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के अनुसार विगत वर्ष उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) द्वारा हरिद्वार से की गयी 03 आतंकियों की गिरफ्तारी में ऑपरेशन पदक पाने वाले इन 03 STF कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही थी..

गृह मंत्रालय भारत सरकार से “स्पेशल ऑपरेशन पदक” पाने वाले कर्मी..

1. अबुल कलाम, निरीक्षक नागरिक पुलिस एसटीएफ उत्तराखण्ड..

2.  नरोत्तम बिष्ट, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एसटीएफ उत्तराखण्ड..

3.  उमेश कुमार, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एसटीएफ उत्तराखण्ड.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: आये दिन परेशान कर छेड़छाड़ करने और तेजाब फेंकने की धमकी देने वाले अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज..महिलाओं की सुरक्षा दून पुलिस की प्राथमिकता: SSP...किसी भी अपराध को छुपाए बिना तत्काल स्थानीय पुलिस या एसएसपी को सूचना दें..इस तरह के कृत्य वालों को बख्शा नहीं जायेगा:SSP देहरादून.

उत्तराखंड STF एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि इस साल गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड एसटीएफ के 01 निरीक्षक व 02 उप निरीक्षकों को गृह मंत्रालय के स्पेशल ऑपरेशन मेडल 2023 से नवाजा गया है..
ज्ञात हो की गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष देश की आंतरिक सुरक्षा हेतु स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले कर्मियों को स्पेशल ऑपरेशन मेडल से नवाजे जाने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा किसी स्टेट पुलिस या ऑपरेशनल यूनिट द्वारा देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए किए गए विशेष कार्य के लिए दिया जाता है। इस साल भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सीआइए, एनसीबी, एनआईए, आसाम, आंध्र प्रदेश,गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलांगना,वेस्ट बंगाल और उत्तराखंड एस टी एफ सहित 194 अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जा रहा है.
एसएसपी एसटीएफ द्वारा उत्तराखंड एस टी एफ के स्पेशल ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया की उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा एनआईए की टीम के साथ एक सयुंक्त ऑपरेशन में माह नवंबर 2022 में अलकायदा इंडियन सब कॉंटिनेंट या अल क़ायदा बर्र ए सग़ीर और उसके सहयोगी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन से जुड़े आठ आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया था, जिनके तार बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश और अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े थे। पकड़े गए आरोपी अपनी कट्टरपंथी विचारधारा से यूपी, उत्तराखंड के युवाओं को जोड़ रहे थे। पकड़े गए आतंकियों द्वारा पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के सलेमपुर, ज्वालापुर ,हरिद्वार में धार्मिक संस्थानों के जरिए जेहादी विचारधारा को बढ़ावा दे रहे थे । इस ऑपरेशन में विशेष कार्य करने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ के निरीक्षक अबुल कलाम, उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, उप निरीक्षक उमेश कुमार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा स्पेशल ऑपरेशन मेडल से नवाजा जा रहा है।

उत्तराखंड एसटीएफ की इस उपलब्धि पर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड पुलिस अशोक कुमार एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए समस्त एसटीएफ टीम को शुभकामनाएं दी गई ..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें