हम पुलिस और शासन-प्रशासन को सख्त कार्रवाई के लिए धन्यवाद प्रकट करते हैं: पीड़ित परिजन..
देहरादून:रायपुर के डोभाल चौक में हुए हत्याकांड में मृतक दीपक बडोला की पत्नी ने आखिरकार मीडिया के समक्ष आकर बयान दिया हैं कि,वे लोग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह और दून पुलिस की अब तक कि कार्रवाई से संतुष्ट हैं.ऐसे में वह लोग सबसे पहले सबका धन्यवाद प्रकट करते हैं.वही दूसरी तरफ मृतक दीपक की पत्नी ने भी कहा कि इस विषय को लेकर कुछ लोग अपने उद्देश्य को आगे रखकर जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं,वह ठीक नहीं हैं..पीड़ित पत्नी कहा कि जिस तरह दून पुलिस ने घटना के बाद तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की धरपकड़ कर सख्त कानूनी कार्यवाही की हैं,उससे हम लोग सन्तुष्ट हैं. इसके अतिरिक्त मृतक दीपक की पत्नी ने यह भी कहा कि CM साहब ने जिस तरह इस विषय की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए हमसे वार्ता कर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया हैं, उसके लिए उनका धन्यवाद हैं. अब हमें कानून पर भरोसा हैं कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.. मृतक दीपक बडोला की पत्नी ने साफतौर पर कहा कि CM साहब ने जिस तरह उनसे बातचीत करते हुए उनको अपनी बहन व बेटी कहते हुए हर सम्भव मद्दत का भरोसा दिया हैं,वह अब तक की कार्रवाई को संतुष्ट करने जैसा है.
बता दें कि दीपक बडोला हत्या मामलें में कुछ लोगों द्वारा गुरुवार डोभाल चौक में नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क जाम कर शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था.हालांकि समय रहते पुलिस प्रशासन ने आमजन की बढ़ती समस्या को देखते हुए स्थिति को संभला..वही इसके बाद CM धामी के निर्देश पर रायपुर विधायक व एसएसपी देहरादून ने मृतक दीपक व घायल लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया..