सड़क सुरक्षा…रैश ड्राइविंग और ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर SSP दून एक और पहल..अब रातभर में थाना पुलिस सहित ट्रैफिक पुलिस की इन्टरसेप्टर वाहन भ्रमण कर कार्रवाई करेंगी:SSP दून

दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर उक्त स्थानों पर नियुक्त किया जायेगा अतिरिक्त पुलिस बल: एसएसपी दून

यातायात व्यवस्था के प्रभावी संचालन हेतु एसएसपी देहरादून ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक..

रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु रात्री में थाना पुलिस के अतिरिक्त नियुक्त रहेंगी यातायात पुलिस के 02 इन्टरसेप्टर वाहन..

दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर उक्त स्थानों पर नियुक्त किया जायेगा अतिरिक्त पुलिस बल..

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक के बाद एक जानलेवा सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा चिंता जताते हुए सड़क सुरक्षा पर प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस ड्यूटी को बढ़ाने का निर्णय लिया है.. इसी क्रम में रेस ड्राइविंग और ड्रंक एंड ड्राइव को रोकने के लिए थाना पुलिस सहित ट्रैफिक पुलिस की इंटरसेप्टर वाहन रातभर अलग-अलग दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्रवाई करेंगे.इस विषय को लेकर शनिवार 15 मार्च 2025को एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था को लेकर सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी.इस दौरान एसएसपी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था के और अधिक प्रभावी संचालन तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व इनफोर्समेंट की कार्यवाही का दायरा बढाने के निर्देश दिये गये.सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अकुंश लगाने के उददेश्य से रात्री में रैश ड्राइविंग व ड्रंक एंड ड्राइव करने वालो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु रात्री में यातायात पुलिस के 02 इन्टरसैपटर वाहनों में पुलिस बल को नियुक्त किया गया है,जो पूरी रात नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद: यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार कार. हादसे में चार दोस्तों की मौत, एक घायल..

सड़क सुरक्षा बैठक के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व किये जा रहे ऑनलाइन/ऑफ लाइन चालानो की समीक्षा करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों से चालानों की भुगतान प्रक्रिया और उसमें आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई.साथ ही भुगतान हेतु लम्बित चालानों के लम्बित रहने के कारणों की जानकारी प्राप्त कर उक्त चालानों के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए.

यह भी पढ़ें 👉  राज्य गठन के उपरांत पहली बार "जेल दिवस" कार्यक्रम आयोजन,कैदियों को मिला प्रतिभा दिखाने का अवसर... 

वही यातायात संचालन एंव इनफोर्समेंट की कार्यवाही हेतु विभिन्न प्वांइटों पर नियुक्त यातायात कर्मियों की जानकारी प्राप्त करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित करते हुए उक्त स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति के साथ-साथ अन्य प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये गये. इस दौरान यातायात डयूटी हेतु पुलिस कर्मियों की कमी के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी यातायात को अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की आवश्यकता का आंकलन कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये गये,जिससे यातायात ड्यूटी हेतु अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की मांग के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय से पत्राचार किया जा सकें..

यह भी पढ़ें 👉  आस्था: आसमानी आफत पर ब्रेक, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, बड़ी संख्या में गंगोत्री धाम पहुंच रहे श्रद्धालु...

आगामी चारधाम सड़क सुरक्षा को लेकर भी रणनीति चर्चा..

वही दूसरी ओर आगामी चारधाम यात्रा तथा नये एलिवेटर रूट व अन्य राजमार्गो के चौडीकरण हेतु प्रचलित प्रक्रिया के उपरान्त उक्त मार्गो पर यातायात का संचालन शुरू होने से शहर के आन्तरिक मार्गो पर यातायात व्यवस्था पर पडने वाले प्रभाव व यातायात के सुचारू संचालन हेतु उक्त मार्गो पर आवश्यक डायवर्ट व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को उक्त मार्गो का स्थलीय निरीक्षण कर डायवर्ट व्यवस्था हेतु स्थान चिन्हित करने तथा अन्य प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये गये..

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात, क्षेत्राधिकारी यातायात, समस्त निरीक्षक यातायात जनपद देहरादून व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें