दुःखत: त्यूणी क्षेत्र में गहरी खाई में कार गिरने से 06 लोगों की दर्दनाक मौत.. गंभीर रूप से घायल 01 व्यक्ति को SDRF ने किया रेस्क्यू…

देहरादून: थाना त्यूणी के क्षेत्र के अंतर्गत अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास 01 आल्टो वाहन गहरी खाई में गिरने से कार में सवार 06 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.इस दुःखत सडक़ हादसें के बाद मौके पर पहुँची पुलिस SDRF दल राहत बचाव कार्यवाही कर घटना स्थल से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया..मरने वालों में 01 5 साल और 10 साल के नाबालिग बच्चे सहित कुल 06 लोग शामिल हैं..

यह भी पढ़ें 👉  भूमाफियाओं के खिलाफ़ दून पुलिस की बडी कार्यवाही..भूमि धोखाधडी में लिप्त 12 अभियुक्तों के खिलाफ़ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज.. संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी जल्द ..गैंग बनाकर जमीन संबंधित धोखाधड़ी में लिप्त सभी भूमाफियाओं पर अभियान चलाकर दून पुलिस गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई जल्द सुनिश्चित करेगी:SSP देहरादून..

 थाना त्यूणी पुलिस के अनुसार 28 फरवरी 2024 को थाना त्यूणी को सूचना मिली कि अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास 01 आल्टो वाहन गहरी खाई में गिर गया है. उक्त सूचना पर थाना त्यूणी से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया..इस दुर्घटना में कार सवार 06 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यू हो गयी..जबकि  01 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया,जिसे रेस्क्यू कर पुलिस टीम द्वारा प्रार्थमिक उपचार के लिए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी भेजा गया..

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी देहरादून ने ऋषिकेश श्यामपुर समीप सडक़ चौड़ीकरण का निरीक्षण कर यथाशीघ्र सभी निर्माण कार्य संपन्न करने के दिए निर्देश…चारधाम यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व चाक-चौबंद व्यवस्थाएं बनाकर सड़कों से अतिक्रमण हटा यात्रा मार्ग सुगम बनाने के कड़े निर्देश..

वही मृतकों के शवों को पुलिस द्वारा एसडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से बाहर निकाला गया.. घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आल्टों वाहन संख्या: यू0के0-07-डीयू-4719 जो पंद्राणु हिमाचल से दसौं जा रही थी.इस दौरान हणस्यूं गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.. मृतकों के पंचायतनामें की कार्यवाही कर शवों को अग्रिम कर्यावाही राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी में भेजा गया..

यह भी पढ़ें 👉  जागरूकता: 01 जुलाई 2024 से संपूर्ण देश में लागू होने वाले नए कानूनों के सम्बन्ध में SSP देहरादून के नेतृत्व में रायपुर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान. आमजन व छात्र-छात्राओं को नए कानूनों के संबंध में दी गई जानकारी..

 मृतक के नाम

01: संजू उम्र 35 वर्ष निवासी: ग्रा0 सेंज पो0 पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश

02: सूरज उम्र 35 वर्ष  निवासी: उपरोक्त 

03: शीतल पत्नी सूरज उम्र 25 वर्ष निवासी: उपरोक्त 

04: सजंना पुत्री सविता देवी उम्र 21 वर्ष निवासी: उपरोक्त 

05: दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 10 वर्ष निवासी: उपरोक्त 

06: यश पुत्र सूरज उम्र 5 वर्ष निवासी: उपरोक्त 

 घायल व्यक्ति..

01: जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उम्र 36 वर्ष निवासी: उपरोक्त 

आल्टो वाहन संख्या : यू0के0-07-डीयू-4719

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें