
तहसील परिसर स्थित रमन इन्टरप्राईजेज पर निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमियता..
केंद्र में विभिन्न सेवाओं के लिए निर्धारित दर से अधिक शुल्क वसूली; अग्रिम आदेशों तक केंद्र संचालन किया बंद..
देहरादून :जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सीएससी सेंटर में चल रहा है छापेमारी अभियान निरंतर जारी हैं. इन CSC केंद्रों पर अनियमितता पाए जाने पर ताला लगा सील करने की कार्यवाही जारी हैं. इसी क्रम में देहरादून 30 नवंबर 2025, जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने देहरादून तहसील परिसर अवस्थित रमन एन्टरप्राईजेज, सीएससी सेंटर में औचक निरीक्षण एवं छापेमारी की कार्रवाई की.ये कार्रवाई उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी के नेतृत्व में की गई. उक्त CSC केंद्र में जांच के समय
जिला प्रशासन टीम को यहाँ कई गड़बड़ीयां पाई गईं. ऐसे में इस सीएससी सेंटर को ताला लगा सील किया गया.ज़िला प्रशासन के अनुसार निरीक्षण के दौरान उक्त केंद्र पर भारी अनियमिताएं पाई गई.
जांच के दौरान इस जनसेवा केंद्र पर विभिन्न योजनाओं के आवेदन अभिलेख पाए गए, जिनमें आवेदकों के हस्ताक्षर नही थे. प्रशासन टीम द्वारा उक्त अभिलेखों के बारे में पूछे जाने पर सेंटर में मौजूद स्टॉफ जानकारी नहीं दे पाए. इतना ही नहीं अलग-अलग प्रमाण पत्र बनाने के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली करना भी पाया गया. इसके अतिरिक्त 27 नवम्बर 2025 से दैनिक रजिस्टर अद्यतन नही किए जाने व अन्य कई अनियमितताएं पाई गई.जिस पर जिला प्रशासन द्वारा सेन्टर को सील करते हुए अग्रिम आदेशों तक केंद्र का संचालन बंद कर दिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सीएससी सेंटर में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, किसी भी सीएससी के केंद्रों पर अनियमितता पाए जाने पर ताला लगेगा.
निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा सील किये गए CSC केंद्र में संचालित विभिन्न सेवाओं, अभिलेखों, लेन-देन विवरणों तथा सेवा शुल्क आदि की गहन जांच की गई. जांच में कई अनियमितताएं, नियमों का अनुपालन न होना एवं सेवा प्रदायगी में गंभीर त्रुटियां पाई गईं। केंद्र संचालक द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिए जाने एवं अनियमितताओं के प्रमाण मिलने पर प्रशासन ने देवभूमि सीएससी सेंटर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जन-सेवा से जुड़े किसी भी केंद्र पर अनियमितता, उपभोक्ता शोषण या पारदर्शिता का अभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “जनहित सर्वाेपरि है, और सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन निरंतर सघन निरीक्षण अभियान जारी रखेगा।” इस कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे.












