शिकंजा: भू-माफियाओं पर SSP दून का कसता शिकंजा..लंबे समय से कई भूमि धोखाधड़ी में लिप्त 02 महिला सहित 04 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट की बड़ी कार्रवाई…गैंगलीडर सहित 03 वांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी..

गैंग के खिलाफ देहरादून के अलग-अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज..

देहरादूनराजधानी देहरादून में आतंक मचाने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ एसएसपी देहरादून अजय सिंह का लगातार शिकंजा कसता जा रहा है.इसी क्रम में लंबे समय से भूमि धोखाधड़ी के अपराधों में लिप्त 02 महिला सहित 04 वांटेड अभियुक्तों के खिलाफ दून पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर प्रभावी शिकंजा कसा हैं..इतना ही नहीं इस गिरोह के गैंगलीडर और दो महिलाओं सहित 03 वांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई हैं..एसएसपी देहरादून अजय सिंह के अनुसार अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में भूमि धोखाधड़ी से सम्बंधित कई गंभीर मुक़दमें दर्ज हैं..

Oplus_16908288

बता दें कि एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में भूमि सम्बन्धित अपराधों में लिप्त भू-माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए इस प्रकार के अपराधों में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए गए है. उक्त निर्देशों के क्रम में रायपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त 1- नीरज शर्मा पुत्र महेश चन्द शर्मा निवासी सी- 2 कासा टैरेजा अपार्टमेन्ट कैनाल रोड देहरादून, हाल पता 1 गोपाल विहार डांडा लखौण्ड सहस्त्रधारा रोड रायपुर, देहरादून, 2- आशु शर्मा पत्नी नीरज शर्मा, 3- अंजली शर्मा पत्नी दिनेश चन्द निवासी मौहल्ला किला पुरानी सब्जी मण्डी काशीपुर, उधमसिंह नगर सहित 4- कुमारी ज्योति पंवार पुत्री सोहन सिंह पंवार निवासी लेन न0 -2 शिवगंगा एनक्लेव डाण्डा लखौंड थाना रायपुर, देहरादून के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए प्रभावी शिकंजा कसा है.पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ये सभी अभियुक्त पिछले काफी समय से भूमि धोखाधड़ी के मामलों में लिप्त थे.इनके विरुद्ध जनपद के अलग- अलग थानों में भूमि धोखाधड़ी के सम्बंध में कई अभियोग पंजीकृत हैं. इसी क्रम में गैंग में शामिल 02 महिला सहित 04 अभियुक्तों के विरुद प्रभावी कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मु०अ०सँ० – 144/25 धारा – 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  महिला के साथ अप्राकृतिक लैंगिक उत्पीडन मामलें में 04 महिलाएं गिरफ्तार.इस कारण सबक सिखाने के लिए कारित हुआ अपराध !

 एसएसपी देहरादून द्वारा पँजीकृत मुक़दमें मे त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए थे.ऐसे में उक्त निर्देशों के अनुपालन में थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व के थाना रायपुर पर गठित टीम द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सोमवार 12 मई 2025 को मुकदमें में वांटेडगलीडर नीरज शर्मा सहित 03 अभियुक्त आशु शर्मा और कुमारी ज्योति पंवार को रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: दिल्ली से लौटने के बाद. फिर एक ट्वीट औऱ हरदा का माफीनामा..

 गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार अभियुक्त:

1- नीरज शर्मा पुत्र महेशचन्द शर्मा निवासी सी- 2 कासा टैरेजा अपार्टमेन्ट कैनाल रोड देहरादून, हाल पता 1 गोपाल विहार डांडा लखौण्ड, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर, देहरादून (गैंग लीडर)..

2- आशु शर्मा पत्नी नीरज शर्मा निवासी सी -2 कासा टैरेजा अपार्टमैन्ट कैनाल रोड देहरादून, हालत पता 1 गोपाल बिहार, डांडा लखौण्ड, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर, देहरादून (गैंग सदस्य).

3- कुमारी ज्योति पंवार पुत्री सोहन सिंह पंवार निवासी लेन न0 -2 शिवगंगा एनक्लेव डाण्डा लखौंड थाना रायपुर, देहरादून (गैंग सदस्य)..

यह भी पढ़ें 👉  Good Job:-दून पुलिस की मुस्तैदी की चलते टली आगजनी की बड़ी घटना…पैट्रोल से भरे टैंकर में आग लगने की सूचना पर समय रहते त्वरित कार्रवाई के चलते अनहोनी टली..

आपराधिक इतिहास:-

1- अभियुक्त नीरज शर्मा.

1-  मु0अ0सं0-  278/2021 धारा 504,506,509 भादवि थाना रायपुर देहरादून.

2- मु0अ0सं0 164/2023 धारा 120बी,406,420 भादवि थाना रायपुर देहरादून.

3- मु0अ0सं0 44/2021 धारा 504/506 भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून.

4- मु0अ0सं0 485/2021 धारा 420/406 भादवि थाना रायपुर देहरादून.

5- मु0अ0सं0 55/2023 धारा 406/420 भादवि थाना कैंट देहरादून.

6- मु0अ0सं0 103/2024 धारा 120बी/420 भादवि थाना रायपुर देहरादून..

7- मु0अ0सं0- 496/2023, धारा 420 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून..

2- अभियुक्ता आशु शर्मा..

1- मु0अ0सं0 164/2023 धारा 120बी,406,420 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून..

2- मु0अ0सं0- 103/2024, धारा 120बी/420 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून..

3- मु0अ0सं0 496/2023, धारा- 420 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून..

4- मु0अ0सं0- 135/2024, धारा 120बी/420/447 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून..

5- मु0अ0सं0- 116/2025, धारा – 420 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून…

3- अभियुक्ता ज्योति पंवार..

1- मु0अ0सं0 44/2021 धारा 504/506 भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून..

2-  मु0अ0सं0-  55/2023 धारा 406/420 भादवि, थाना कैंट देहरादून..

3- मु0अ0सं0- 103/2024 धारा 120बी/420 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें