रायपुर क्षेत्र में बारिश के तेज बहाव वाले नाले में युवक बहने से लापता,SDRF और पुलिस की सर्चिंग जारी…

देहरादून: थाना रायपुर के अंतर्गत डी एस कॉलोनी से लगते हुए नाले में बारिश के तेज बहाव के दौरान पुलिया पार करते हुए एक युवक बहने से लापता हो गया. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना रायपुर पुलिस और राहत बचाव दल एसडीआरएफ पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी रखा हुआ है. लेकिन अभी तक नाले के तेज बहाव में बहने वाले युवक का कोई अता पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार अत्यधिक बारिश के कारण डी एस कॉलोनी से लगते पुलिया में नाले का पानी ओवरफ्लो हो रहा था.इसी दौरान मंगलवार दोपहर बाद लगभग 3:30 pm में डी एस कॉलोनी रोहित गोयल उर्फ बंटी पुत्र मनमोहन लाल पुलिया से पार करते समय तेज बहाव में बहने से लापता हो गया. बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय रोहित गोयल के दो बच्चे हैं और वह मोहब्बेवाला प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था.फिलहाल रायपुर पुलिस और एसडीआरएफ टीम द्वारा लगातार सर्च कर लापता रोहित को तलाश किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  खराब मौसम के बीच पुलिस महानिदेशक केदारनाथ पहुंचे,यात्रा सुरक्षित व्यवस्थाओं को लेकर खुद मोर्चा संभाला, श्रद्धालुओं से सुझाव लेकर फिर से की अपील.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें