
देहरादून: थाना सेलाकुई के अंतर्गत कैंची वाला क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सरना नदी के तेज़ बहाव में फंसने तीन नाबालिग बच्चों की जान मंगलवार शाम बन आयी.लेकिन गनीमत रहा कि समय रहते घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुँची एसडीआरएफ राहत-बचाव और सेलाकुई पुलिस उन नाबालिग बच्चों के लिए संकट मोचन बनी..तीन घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद नदी के तेज बहाव में फंसे तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.. इस राहत बचाव कार्य को सफलतापूर्वक करने के उपरांत न सिर्फ पूरे राहत बचाव दल को पुलिस अधिकारियों द्वारा शाबाशी दी गई बल्कि क्षेत्रवासियों ने भी SDRF/दून पुलिस की सराहना करते हुए जमकर प्रशंसा की..


सेलाकुई थाना प्रभारी पी०ड़ी०भट्ट के अनुसार पर मंगलवार को डायल 112 के माध्यम से देर शाम करीब 07:40 बजे सूचना प्राप्त हुई कि कैंची वाला के पास सारना नदी में तीन बच्चे बरसात के पानी का तेज बहाव आने एवं तीनों बच्चों के पहले से सारना नदी में होने के कारण नदी में फंसे हुए है. इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष एवं उपनिरीक्षक अमित कुमार मय हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह के मय आपदा उपकरण के मौके पर पहुंचे. तब तक मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरफ एवं फायर सर्विस भी पहुंच गई थी.ऐसे में संयुक्त रेस्क्यू कार्रवाई कर नदी में फंसे तीनों बच्चे 1. सूरज पोखरियाल पुत्र हरिश्चंद्र पोखरियाल निवासी अटक फॉर्म थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 17 वर्ष, 2. अर्जुन अधिकारी पुत्र भोपाल सिंह अधिकारी निवासी मसूरी कॉलोनी थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 15 वर्ष और 3. सूरज पंवार पुत्र प्यार सिंह पवार निवासी अटक फॉर्म खैरी थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 15 वर्ष को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला गया.. उक्त संबंध में सूचना उच्च अधिकारीगण को प्रेषित की गई मौके पर जनता द्वारा संयुक्त पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई..
रेस्क्यू पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई श्री पी0 डी0 भट्ट
2. उप निरीक्षक श्री अनित कुमार
3. अपर उप निरीक्षक भरत सिंह नेगी
4. हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह
5. कांस्टेबल 1226 मुकेश कुमार
6. कांस्टेबल 1241 सुधीर कुमार
7. टीम एसडीआरएफ एवं टीम एनडीआरफ,
8. टीम फायर स्टेशन सेलाकुई देहरादून..