सुरक्षा:दिल्ली में हुई घटना के बाद अर्लट मोड पर दून पुलिस..SSP देहरादून ने पुराने वाहनों को रेंट/विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण..वाहनों से सम्बंधित सभी रिकार्डं को किया चैक..वाहनों की खरीद-फरोख्त के संबंध में SOP तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश..

वाहन विक्रय करते समय खरीददार के सभी दस्तावेजों/मोबाइल नम्बरों को वेरीफाई करना प्रतिष्ठान संचालकों की होगी व्यक्तिगत जिम्मेदारी: एसएसपी

वाहन का विक्रय करते समय बैंक के माध्यम से पैसों का लेन-देन करना होगा अनिवार्य.ताकि खरीदार के बैंक खाते की भी मिल सकेगी जानकारी..

देहरादून:हाल ही में दिल्ली में हुई कार विस्फोट की घटना के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में शान्ति एंव सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगातर सघन चैकिंग अभियान चलाने की कार्रवाई जारी हैं. इसी क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में स्थित बाइक व कार बिक्री/रेंटल प्रतिष्ठानों की भी चैकिंग कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है.

यह भी पढ़ें 👉  रक्षक:सीमांत गांव "मिलम" में मुख्यमंत्री धामी ने की आई.टी.बी.पी जवानों और स्थानीय नागरिकों से भेंटवार्ता..देश की सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा में जवानों का योगदान अतुलनीय है,और उनका अनुशासन,परिश्रम एवं देशभक्ति सभी के लिए प्रेरणास्रोत है: CM

वही शनिवार 15 नवंबर 2025 को एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा स्वंय शहरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित पुरानी बाइक/ कार को रेंट/विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया.इस दौरान एसएसपी द्वारा उक्त प्रतिष्ठानों में कार/बाइकों को रेंट/ विक्रय से संबंधित दस्तावेजों/रजिस्टरों को चैक करते हुए प्रतिष्ठान संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.इसके साथ ही एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को पुरानी कारों/बाइकों को बेचने अथवा रेंट पर देने वाले प्रतिष्ठान संचालको के लिये एस0ओ0पी0 तैयार करने के निर्देश दिये गये.इस SOP के तहत सभी प्रतिष्ठान संचालकों को कार/बाइक इत्यादि वाहनों को विक्रय/रेंट पर देते समय एक फार्म दिया जायेगा,जिसमें उनके द्वारा वाहन खरीदार की समस्त डिटेल्स भरकर उसकी पहचान से सम्बन्धित समस्त वैध दस्तावेजों व उनके मोबाइल नम्बरों को लिया जायेगा.और उक्त सभी दस्तावेजों व मोबाइल नम्बर को वेरिफाई करने की समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित प्रतिष्ठान संचालक की होगी. इसके अतिरिक्त वाहन की खरीद-फरोक्त से सम्बन्धित लेन-देन की प्रक्रिया में अधिकांश धनराशि का भुगतान खरीददार के बैंक अकाउन्ट के माध्यम से लिया जायेगा.ताकि वाहन खरीददार के बैंक अकउन्ट की डिटेल भी प्रतिष्ठान संचालक को उपलब्ध हो सकें.

यह भी पढ़ें 👉  महिला के साथ छेडछाड करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ…सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों का संज्ञान लेते हुए SSP देहरादून द्वारा संयुक्त पुलिस टीम गठित कर दिये गए थे प्रभावी कार्यवाही निर्देश…

एसएसपी देहरादून ने जन सुरक्षा के दृष्टिगत सभी वाहन विक्रेता प्रतिष्ठान संचालकों को उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने और कोताही बरतने वाले प्रतिष्ठान संचालकों के विरूद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने के लिए उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये हैं..

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के आश्वासन के बाद 18 जून को होने वाली मुस्लिम समुदाय की महापंचायत रदद्..पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस.

बता दें कि दिल्ली कार विस्फोट घटना के बाद से जन सुरक्षा को लेकर देहरादून पुलिस अलर्ट मोड़ पर हैं.इसी एतिहात को बरतते हुए एसएसपी देहरादून लगातार अतिरिक्त रूप से अलग-अलग आवश्यक पुलिसिंग के कदम उठा रहें हैं.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें