देहरादून: थाना राजपुर के अंतर्गत सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर एक मारुति टैक्सी कार में महिला-पुरुष का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना राजपुर पुलिस से प्रारंभिक जांच पड़ताल कर मृतकों की शिनाख्त की. जिसके बाद मृतक व्यक्ति पहचान राजेश साहू उम्र करीब 50 वर्ष और मृत महिला की शिनाख्त महेश्वरी उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई.पुलिस जांच में पाया गया कि दोनों ही अचेत अवस्था में सामान्य रूप से कार पर बैठे मिले.घटना की प्राथमिक जानकारी से पता चला कि उक्त वाहन मृतक राजेश साहू का ही था. राजेश साहू और महेश्वरी देवी दोनों कांठ बांग्ला राजपुर क्षेत्र के रहने वाले थे..राजेश साहू ड्राइवर का काम करता है,जबकि महेश्वरी देवी विधवा थी. पुलिस के अनुसार घटनास्थल के प्रारंभिक निरीक्षण में मौके पर कोई संधिक्त स्थिति नहीं पाई गई.. दोनों मृतक अचेत अवस्था में सामान्य रूप से गाड़ी में बैठे पाए गए.शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम (PM) के लिए भेजा जा रहा है.PM रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के वास्तविक कारणों की जानकारी प्राप्त हो पाएगी..पुलिस द्वारा घटनास्थल के आस पास लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए सभी संभावित पहलुओं पर विस्तृत जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार मृतकों के परिवारजनों द्वारा अभी तक कोई ऐसी शंका जाहिर कर शिकायत नही दी गई हैं..
अत्यधिक शराब पीने और गाड़ी का AC गैस तापमान के प्रभाब से मौत की संभावना:पुलिस
पुलिस के अनुसार 26 अगस्त 2024 को थाना राजपुर को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर एक मारुति वैन खड़ी है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष अचेत अवस्था में पड़े है.घटना की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष राजपुर पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तो सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर सड़क किनारे एक वैगन आर टैक्सी खड़ी मिली.कार के अंदर एक व्यक्ति और महिला अचेत अवस्था में सामान्य रूप से बैठे मिले. घटना की प्रारंभिक जांच -पड़ताल से पता चला कि उक्त वाहन मृतक राजेश साहू का ही था. राजेश साहू और महेश्वरी देवी दोनों कांठ बांग्ला थाना राजपुर क्षेत्र के रहने वाले थे.राजेश साहू ड्राइवर का काम करता था.जबकि महेश्वरी देवी विधवा थी.घटनास्थल के प्रारंभिक निरीक्षण में कोई संदिग्ध स्थिति नहीं पाई गई. दोनों व्यक्ति अचेत अवस्था में सामान्य रूप से गाड़ी में बैठे पाए गए.वही दोनों के परिजनों द्वारा भी अब तक घटना के संबंध में कोई शंका जाहिर नहीं कि गई है.पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई की दोनों द्वारा अत्यधिक शराब का सेवन किया जाता था. घटना के समय गाड़ी का इग्निशन ऑन था..संभवत रात्रि में गाड़ी का लगातार AC ऑन रहने के कारण ,गैस,तापमान के प्रभाव के कारण घटना घटित हुई हो..ऐसे में प्रथमद्रष्टया जांच पड़ताल में आशंका जताई गई है कि दोनों द्वारा अत्याधिक शराब के सेवन व गाड़ी में AC की गैस व तापमान के प्रभाव से मृत्यु होने की संभावना प्रतीत हो रही है.हालांकि घटनास्थल का निरीक्षण फॉरेंसिक टीम द्वारा किया गया.लेकिन निरीक्षण के दौरान फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से कोई भी संदिग्ध वस्तु या साक्ष्य नहीं मिले.. फिलहाल दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के वास्तविक कारणों की जानकारी प्राप्त हो पाएगी..पुलिस द्वारा घटनास्थल के आस पास लोगो से घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए सभी संभावित पहलुओं पर विस्तृत जांच की जा रही है..