शर्मनाक: महिला सिपाही से सहकर्मी जवान ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज । आरोपी सिपाही गिरफ्तार.

  • मसूरी में महिला से सहकर्मी सिपाही द्वारा दुष्‍कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसमे पीड़िता द्वारा बताया गया कि 5.12.2021 को आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया, घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई ।जिस पर आरोपी के खिलाफ धार 376 में मुकदमा पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक पिंकी पंवार थाना कैन्ट द्वारा प्रारम्भ की गयी। तमामी विवेचना के उपरान्त अभियुक्त मोहन सिंह दानू को आज पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया अभियुक्त को आज ही मा0 न्यायालय पेश किया जाएगा ।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अर्द्धसैनिक बल SSB के साथ SSP देहरादून की महत्वपूर्ण बैठक..आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत SSB के डेप्लॉयमेंट सहित अन्य सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा

पुलिस के अनुसार, आईटीबीपी में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस में तहरीर दी थी। उसमें उसने बताया कि मसूरी में 5 दिसंबर को सहकर्मी सिपाही ने उसके साथ दुष्‍कर्म किया। इस पर पुलिस ने आरोपी 29 वर्षीय मोहन सिंह दानू के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून की सटिक रणनीति से अन्तर्राज्यीय सट्टा गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में..रायपुर राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम में GUJRAT GIANTS VS URBANRISERS HYDRABAD के बीच खेले गये क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगाते हुऐ 13 अभियुक्त गिरफ्तार…

आरोपी

मोहन सिंह दानू पुत्र स्व0 हिम्मत सिंह नि0 ग्राम खुन्ती पोस्ट खुन्ती थाना बलवाकोट तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ (सिपाही जी.डी. ITBP ) हाल नि0 ITBP अकादमी काम्बेट विंग मसूरी । उम्र 29 वर्ष ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड राज्य में आया पहली बार डिजीटल गिरफ्तारी का प्रकरण.. STF/साइबर क्राइम पुलिस ने कस्टम डिपार्टमेंट व क्राइम ब्रांच के नाम से करोड़ों की ठगी करने वाले इंटरनेशनल गिरोह के 03 सदस्यों को राजस्थान से किया गिरफ्तार…

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें