शर्मनाक: महिला सिपाही से सहकर्मी जवान ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज । आरोपी सिपाही गिरफ्तार.

  • मसूरी में महिला से सहकर्मी सिपाही द्वारा दुष्‍कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसमे पीड़िता द्वारा बताया गया कि 5.12.2021 को आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया, घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई ।जिस पर आरोपी के खिलाफ धार 376 में मुकदमा पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक पिंकी पंवार थाना कैन्ट द्वारा प्रारम्भ की गयी। तमामी विवेचना के उपरान्त अभियुक्त मोहन सिंह दानू को आज पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया अभियुक्त को आज ही मा0 न्यायालय पेश किया जाएगा ।
यह भी पढ़ें 👉  फरार-इनामी अपराधियों के खिलाफ दून पुलिस की ताबड़तोड़ धरपकड़ जारी..28 और 10 वर्षों से वांटेड 02 अभियुक्त गिरफ्तार..

पुलिस के अनुसार, आईटीबीपी में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस में तहरीर दी थी। उसमें उसने बताया कि मसूरी में 5 दिसंबर को सहकर्मी सिपाही ने उसके साथ दुष्‍कर्म किया। इस पर पुलिस ने आरोपी 29 वर्षीय मोहन सिंह दानू के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती: चाइनीस मांजा बेचने वालों की खैर नहीं..SSP देहरादून के निर्देश पर जानलेवा मांजा बेचने वाले दुकानदारों पर ताबड़तोड़ मुकदमें कर धरपकड़ जारी..तीन और थानों में FIR दर्ज... चाइनीस मांजा के कारण कई स्थानों में गंभीर दुर्घटनाओं के दृष्टिगत कार्रवाई..

आरोपी

मोहन सिंह दानू पुत्र स्व0 हिम्मत सिंह नि0 ग्राम खुन्ती पोस्ट खुन्ती थाना बलवाकोट तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ (सिपाही जी.डी. ITBP ) हाल नि0 ITBP अकादमी काम्बेट विंग मसूरी । उम्र 29 वर्ष ।

यह भी पढ़ें 👉  ADG की सख्ती: विवेचना में लापरवाही बरतने वाले रुड़की दरोगा सस्पेंड,ज्वालापुर दारोग़ा के खिलाफ जांच के आदेश,पीड़ित को देर में न्याय मिलने से न्याय का कोई महत्व नहीं:ADG,LO 

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें