शिकंजा: देवबंद से देहरादून स्मैक सप्लाई करने आयी महिला ड्रग्स तस्कर को दून पुलिस ने दबोचा..अभियुक्ता के कब्जे से 15 लाख रुपए से अधिक कीमत की  स्मैक बरामद..

ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार के दृष्टिगत पुलिस की प्रभावी कार्रवाई जारी: SSP देहरादून

भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार..

अभियुक्ता के कब्जे से 15 लाख रुपए कीमत की 50.17 ग्राम स्मैक हुई बरामद..

गिरफ्तार अभियुक्ता देवबंद से सप्लाई कर देहरादून लायी थी स्मैक..

देहरादून: उत्तर प्रदेश के देवबंद से देहरादून स्मैक बेचने आयी महिला ड्रग्स तस्कर को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं.पुलिस के अनुसार अभियुक्ता के कब्जे से 15 लाख रुपए कीमत की 50.17 ग्राम स्मैक बरामद की गई हैं.. ड्रग्स तस्करी में पकड़ी गई अभियुक्ता जेबा पत्नी अफसर हुसैन निवासी अबुलम मस्जिद (देवबंद) ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त स्मैक को देवबंद से सप्लाई कर  देहरादून लाकर यहाँ स्थानीय लोगों के साथ ही शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को स्मैक (ड्रग्स) सप्लाई की डिलीवरी देने आयी थी.. अभियुक्ता के विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.. 

यह भी पढ़ें 👉  डकैती कांड अपडेट: SSP की मॉनिटरी में लुटेरों की धरपकड़ युद्स्तर पर.. बदमाशों से जुड़ी महत्वपूर्ण ताजा जानकारियां आयी सामने....वक्त लग सकता हैं,पर गैंग का पर्दाफाश होना तय: SSP देहरादून..

बता दें की मुख्यमंत्री,उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार किये जाने के दृष्टिगत SSP देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही के आदेश दिये गये हैं. इसी क्रम में शुक्रवार 25 अक्टूबर 2024 को पटेलनगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मण्डी चौक के पास से एक महिला तस्कर जेबा पत्नी स्व-अफसर हुसैन को 50.17 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया.अभियुक्ता ने पूछताछ में बताया कि उक्त स्मैक को देवबंद से सप्लाई कर देहरादून लाकर यहाँ स्थानीय लोगों और कॉलेज के छात्र छात्राओं को सप्लाई करना था.. 

यह भी पढ़ें 👉  वांटेड/फरार अपराधियों की धरपकड़ में दून पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान जारी….बलात्कार के मुकदमें में फरार चल रहे दिल्ली निवासी अभियुक्त को दून पुलिस ने नई दिल्ली से गिरफ्तार कर भेजा ज़ेल..

 गिरफ्तार अभियुक्ता:-

जेबा पत्नी स्व0 अफसर हुसैन, 417 अबुलम मस्जिद देवबंद उत्तर प्रदेश उम्र 44 वर्ष..

बरामदगी:-

 50.17 ग्रा0 अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रू0)  

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड राज्य में आया पहली बार डिजीटल गिरफ्तारी का प्रकरण.. STF/साइबर क्राइम पुलिस ने कस्टम डिपार्टमेंट व क्राइम ब्रांच के नाम से करोड़ों की ठगी करने वाले इंटरनेशनल गिरोह के 03 सदस्यों को राजस्थान से किया गिरफ्तार…

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें