शिकंजा: कुख्यात बदमाश नरेद्र राठी को लोडेड तमंचें के साथ दून पुलिस ने मसूरी में किया गिरफ्तार..घेराबंदी कार्रवाई में जिंदा कारतूस भी बरामद..अभियुक्त पर हत्या सहित कई संगीन क़िस्म के मुक़दमें दर्ज: पुलिस….

देहरादून: हत्या जैसे कई संगीन अपराधों के कुख्यात बदमाश नरेंद्र राठी को दून पुलिस ने मसूरी कोलूखेत पुलिस चेक पोस्ट में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है. नरेंद्र राठी के कब्ज़े से एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किये है.आरोप है कि अभियुक्त मसूरी रास्ते पर खुली गाड़ी में तमंचा लहराता हुआ जा रहा था. इस बात की सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस द्वारा नाकाबंदी करते हुए कोल्हू खेत चेकपोस्ट पर गाड़ियों के संघन चेकिंग की गई.इस दौरान अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.वही उसके साथ 04 अन्य साथियों पर पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई..

यह भी पढ़ें 👉  दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुँचे, मनीष सिसोदिया, व्यापारियों से मांगा आप की सरकार बनाने का समर्थन . उत्तरकाशी में जनसभा और रोड शो का भी है कार्यक्रम ..
Oplus_0
Oplus_0

 कुख्यात नरेंद्र राठी की गिरफ्तारी महत्वपूर्ण कार्रवाई :दून पुलिस

पुलिस के अनुसार नरेंद्र राठी एक गंभीर किस्म के अपराधों का कुख्यात बदमाश है. जिसके खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत कई मुकदमें दर्ज है.इसके अतिरिक्त हत्या के प्रयास जैसे अन्य संगीन मुक़दमें भी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं..मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मसूरी पुलिस को 112 में कॉल प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मसूरी से देहरादून की ओर खुली गाड़ी में पिस्टल लहराता हुआ जा रहा है.इस सूचना पर तत्काल पुलिस हरकत में आई और सभी चेक पोस्ट पर नाकेबंदी की गई. कोलूखेत चैकपोस्ट पर बैरियर लगाकर सघंन चैकिंग शुरू की गई.इसी दौरान मसूरी की ओर से एक काले रंग की स्कॉर्पियो संदिग्ध दिखी,जिसको रोका गया,जिसमें पांच लोग बैठे थे.पुलिस द्वारा घेराबंदी कर जब स्कॉर्पियो में बैठे लोगों को तलाशी ली गई.काफी मुश्किल के बाद गाड़ी में बैठे सभी लोग स्कॉर्पियो से बाहर आये.इसी कार्रवाई में चेकिंग के दौरान नरेंद्र राठी के कब्ज़े से एक लोडेड तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं..इसके बाद पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर पांचों व्यक्तियों को मसूरी कोतवाली लाया गया.. मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी के मुताबिक 38 वर्षीय नरेंद्र राठी पुत्र मांगेराम निवासी अलीपुर निकट मुंबई हाईवे रोड टोल टैक्स थाना भोडसी गुड़गांव हरियाणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध  तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद होने पर 43/24 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया.वही अन्य चार व्यक्तियों 1. अरुण पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी हरियाहेडा थाना भौड़सी जिला गुड़गांव हरियाणा 2. पंकज पुत्र वेद प्रकाश निवासी हसनपुर  हरियाणा 3. प्रवीण पुत्र वेद प्रकाश निवासी उपरोक्त 4. लुकबीर पुत्र राजवीर निवासी भरथेला सेक्टर 26 द्वारिका हरियाणा के थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुड़दंग मचाने के कारण पुलिस एक्ट 81 के तहत कार्यवाही की गई. मसूरी कोतवाल के अनुसार कुख्यात अभियुक्त नरेंद्र राठी संगीत किस्म का अपराधी हैं. उसके खिलाफ 302 व अन्य संगीत धाराओं में मुक़दमें पंजीकृत है. ऐसे में गंभीर प्रवृत्ति के अपराधी नरेंद्र राठी की गिरफ्तारी देहरादून पुलिस के लिए महत्वपूर्ण कार्य हैं..

यह भी पढ़ें 👉  अज्ञात शवों का रहस्य: कूड़े के ढेर से तीसरा शव मिलने से फिर बढ़ी सनसनी...मामलें की संवेदनशीलता को देखते हुए SSP देहरादून स्वयं फील्ड में उतरे..सुबह से ही चलाया घटनास्थल के आसपास सघन सर्च ऑपरेशन..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें