शिकंजा: FDA देहरादून ने मसाला निर्माण इकाइयों की सैंपलिंग एकत्र कर शुरू की जांच कार्रवाई..

देहरादून: फ़ूड सेफ्टी स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा देश भर में मसाला निर्माता उद्योग इकाइयों में ऐथलीन आक्साइड की जाँच के लिए इनफ़ोर्समेंट सैंपलिंग ड्राइव चलाया गया हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी खाद्य संरक्षा औषधि प्रशासन  (उत्तराखंड) के निर्देश पर मसाला निर्माता इकाइयों से एथलीन आक्साइड की जाँच लिए मसाला की सैंपलिंग कार्रवाई की गई.FDA टीम ने जांच कार्रवाई के दौरान मिक्स्ड मसाला,हल्दी व धनिया  (पाउडर)गरम मसाला सहित कुल 04 सेंपल जाँच के लिए एकत्र किए.इन सभी सेंपल की FSI द्वारा अधिकृत लैब में जाँच की जायेगी.. तत्पश्चात जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी..FDA देहरादून के अनुसार देशव्यापी विशेष अभियान के तहत सभी मसाला निर्माताओं  की जाँच की जा रही हैं. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी…

यह भी पढ़ें 👉  नशा मुक्ति केंद्र में फिर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,मृतक के शव को घर के बाहर छोड़ गए नशा मुक्ति वाले.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें