![](https://khabarsansani.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG_20230218_103400.jpg)
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पंच केदार की गद्दी उखीमठ ओमकारेश्वर मंदिर में आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है.25 अप्रैल को सुबह 6:20 पर विधि-विधान अनुसार कपाट खुलेंगे.वही इससे पहले श्री केदारनाथ की डोली उखीमठ ओमकारेश्व मंदिर से 21 अप्रैल को प्रस्थान कर 22 अप्रैल को गुप्तकाशी होते हुए फाटा गौरीकुंड और फ़िर अपने तिथि समय अनुसार केदारनाथ धाम पहुंचेगी.ऐसे में 25 अप्रैल को सुबह 6:20 पर भगवान शिव की पावन स्थली केदारनाथ मंदिर के कपाट घोषित तिथि अनुसार पूजा अर्चना के लिए खुलेंगे.वही बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि पहले ही 27 अप्रैल को निर्धारित हो चुकी है।