शिकंजा: भूमाफियाओं पर SSP देहरादून का कसता शिकंजा..NRI महिला की 20 करोड़ की संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग का पर्दाफाश..सहारनपुर के शेरखान गैंग के शातिर अभियुक्त सोनू मूंछ सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा ज़ेल….

गिरोह द्वारा देहरादून में कई प्रॉपर्टी में कब्जे का खेल..जांच शुरू..

जल्द ही धोखाधड़ी में शामिल शेर खान गैंग के अन्य अभियुक्तों की होगी गिरफ्तारी: SSP दून

 गिरोह द्वारा शहर के खाली मकान/जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर और खरीद- फरोख्त कर उसमें किया जाता है कब्जा..

अभियुक्त विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ और शेरखान पर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में दर्जनों मुक़दमें दर्ज..

देहरादून:NRI महिला की 20 करोड़ की संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी कर खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग का दून पुलिस ने पर्दाफाश किया हैं..राजपुर पुलिस द्वारा सहारनपुर (यूपी) के शेरखान गैंग के शातिर अभियुक्त सोनू मूंछ सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला हैं..गिरोह द्वारा देहरादून शहर के खाली मकान/जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर और खरीद- फरोख्त कर उसमें कब्जा किया जाता था.मुख्य अभियुक्त विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ और शेरखान पर उत्तर प्रदेश एंव उत्तराखंड में दर्जनों अपराधिक मुक़दमें दर्ज..एसएसपी देहरादून अजय सिंह के अनुसारजल्द ही धोखाधड़ी में शामिल शेर खान गैंग के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.इसके लिए लगातार दबिश देकर धरपकड़ जारी है.. पुलिस जांच में यह पता चला की शेरखान गिरोह द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर देहरादून शहर में कई जमीनों और मकानों पर कब्जा किया गया. ऐसे में अब एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर इस तरह के सभी मामलों की जांच शुरू कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF का शिकंजा:लाखों-करोड़ों के राष्ट्रीय घोटालें में फिर से राजस्थान से गिरफ्तारी.. ऑनलाइन,पार्ट टाईम जॉब दिलवाने के नाम पर देहरादून निवासी से 47 लाख की धोखाधड़ी…STF/साइबर क्राइम ने लगातार दबिश देकर राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरोह के एक और साईबर क्रिमिनल अफजल मोहम्मद को किया गिरफ्तार..

NRI की केयरटेकर महिला ने पुलिस में समय रहते शिकायत दर्ज कराई..

थाना राजपुर प्रभारी पी.डी. भट्ट के अनुसार दिनांक 21 नवंबर 2024 को थाना राजपुर पर वादिनी सुमन देवी,निवासी किशनपुर,राजपुर देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी सहेली रितु मेहता द्वारा किशनपुर स्थित उनके जमीन व बंगले की देखरेख के लिए उनको रखा गया था. शेरखान आदि लोग जो कि गिरोह बनाकर काम करते हैं.उनके  द्वारा उनकी उक्त जमीन और बंगले के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया गया. शिकायतकर्ता की प्राप्त तहरीर पर थाना राजपुर पर शेरखान आदि के विरुद्ध धारा 329(4)/62 BNS, 420/467/468/471/120(b) IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया गया..

मामलें की गंभीरता को देखते हुए SSP देहरादून ने तत्काल सख्त कार्रवाई के दिये थे निर्देश..

यह भी पढ़ें 👉  ADG की सख्ती: विवेचना में लापरवाही बरतने वाले रुड़की दरोगा सस्पेंड,ज्वालापुर दारोग़ा के खिलाफ जांच के आदेश,पीड़ित को देर में न्याय मिलने से न्याय का कोई महत्व नहीं:ADG,LO 

करोडों रुपए की प्रॉपर्टी फर्जीवाड़े की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा तत्काल थानाध्यक्ष राजपुर को सख्त कार्रवाई निर्देश दिए गए. उसी क्रम में रजिस्ट्री कार्यालय देहरादून,राजस्व विभाग व विभिन्न बैंकों से विवेचना से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए गए.और फिर दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर अभियुक्तों के संबंध में सुरागरसी -पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर भूमि धोखाधड़ी में शामिल अभियुक्त विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ, विनोद कुमार उर्फ केडी,महेश चौहान और प्रमोद गिरी को 27 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया..

मास्टरमाइंड शेरखान के इशारे पर गैंग के लोग फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रॉपर्टी में कब्जे का खेल

राजपुर थाना प्रभारी पी.डी. भट्ट के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ मे बताया गया कि जमीनों पर कब्जा करने के लिए उन्होंने एक गिरोह बना रखा है. जिसमें करीब 10-12 लोग शामिल है,और उनका सरगना शेरखान है.गिरोह द्वारा शहर में खाली जमीन और मकान जिस पर कोई नहीं रहता उसकी रेकी कर उसके संबंध में जानकारी हासिल कर उक्त जमीन व मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार किये जाते है. फिर उन्हीं जाली दस्तावेज के आधार पर उक्त जमीन और मकान पर कब्जा करते हैं.. पुलिस जांच में इस बात की भी जानकारी सामने आयी की उक्त गिरोह द्वारा शहर में कई जमीनें और मकान में इसी तरीके से कब्जा करने का कारनामा किया गया है.ऐसे सभी मामलों जांच की जा रही है..

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: ड्रग्स सिंडीकेट के खिलाफ पहली बार कमर तोड़ दून पुलिस की कार्यवाही. SSP देहरादून के निर्देशन में PIT NDPS Act के तहत प्रभावी कार्यवाही..आदतन नशा माफ़िया को PIT में जिला कारागार में कराया निरूद्ध (detain)..

अपराधिक इतिहास

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ तथा शेरखान पर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में दर्ज है कई मुकदमे.सभी अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त

(1)-विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ पुत्र किशन चंद निवासी अपर राजीव नगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 38 वर्ष..

(2)-विनोद कुमार उर्फ KD पुत्र स्वर्गीय गुल चरण निवासी ऋषि नगर सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून उम्र 44 वर्ष.

(3)-मुकेश चौहान पुत्र स्वर्गीय गेंदा सिंह निवासी अजबपुर कला दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 56 वर्ष..

(4)-प्रमोद गिरी पुत्र स्वर्गीय समुद्र गिरी निवासी दीप नगर थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 49 वर्ष..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें