STF का शिकंजा: कुख्यात चीनू पंडित गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार.. भारी मात्रा में हथियार बरामद..हरिद्वार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे बदमाश: STF..

देहरादून: पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात चीनू पंडित गैंग के दो बदमाशों को उत्तराखंड एसटीएफ ने समय रहते थाना प्रेम नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.गिरफ्त में आए बदमाशों के कब्जे से 03 पिस्टल,01 तमंचा और 12 कारतूस सहित एक थार गाड़ी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.बताया जा रहा हैं कि चीनू पंडित गिरोह के गिरफ्तार किए गए बदमाश हरिद्वार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.इस सटीक सूचना के आधार पर STF टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर मैनुअल पुलिसिंग के जरिए धरपकड़ का जाल बिछाया,और समय रहते गैंग के दो बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

हरिद्वार जेल में निरूद्ध चीनू पंडित गैंग पर 30 से अधिक जघन्य अपराध पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज..गैंग नई घटना में फिराक में था..

यह भी पढ़ें 👉  राहत:बैंक के कर्जदारों को बड़ी राहत !..रिजर्व बैंक ने आज रेपो दरों में कटौती की घोषणा की.. मासिक किश्तों का बोझ कम होगा..बाजार में नकदी का प्रवाह बढ़ेगा जिससे डिमांड और खपत बढ़ेगी एवं मदीं दूर होगी: निवेश/वित्त सलाहकार...

उत्तराखंड STF के अनुसार जनपद हरिद्वार की रूडकी उपकारागार में निरूद्ध कुख्यात अपराधी विनीत शर्मा उर्फ चीनू पण्डित पुत्र सुदेश शर्मा निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार जो पिछले कई वर्षो से जेल में निरूद्ध है. चीनू पर हत्या एवं हत्या का प्रयास अपहरण जैसे जघन्य अपराधों के लगभग 30 से अधिक मुकदमें दर्ज है. अभियुक्त  आपराधिक पृष्ठभूमि और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हुये अपराधिक गैंग को संचालित करता है. वर्ष 2014 में रूडकी उपकारागार के बाहर हुये गैंगवार में चीनू पण्डित गैंग के 03 व्यक्तियों की उक्त गैंगवार में हत्या हो गयी थी.जिसका बदला चीनू पण्डित द्वारा निकट भविष्य में अपने गैंग के माध्यम से लेने की गोपनीय सूचना विश्वसनीय सूत्रों/ मुखबीरों से प्राप्त हो रही थी,जिस कारण उक्त गैंग की आपराधिक पृष्ठभूमि और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्पता के मद्देनजर रखते हुये विगत वर्ष से इसके गैंग के सदस्यों की गोपनीय रूप से अपराधिक गतिविधियों की लगातार पतारसी सुरागरसी रखी जा रही थी.इसी क्रम एसटीएफ को विश्वसनीय सूत्रो से जानकारी मिली की चीनू पंडित चीनू पण्डित पैराल में जेल से बाहर आने वाला है,और जेल से बाहर आकर अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है.और हरिद्वार में किसी बड़ी घटना को कारित करने के लिए शूटर एवं हथियारों का प्रबन्ध किया जा रहा है..इस पर एसटीएफ द्वारा अपनी मैनुअली सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया जिस पर 02 बदमाशों को कल देर रात्रि थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून क्षेत्र से मय अस्लाहों के साथ गिरफ्तार किया गया..शिकंजे में अभियुक्तो से पूछताछ पर इस पूरे गिरोह के संबध में अन्य बदमाशों के भी नाम प्रकाश में आये है जिन पर आगे की कार्यवाही तदानुसार की जायेगी..

यह भी पढ़ें 👉  हादसा: मसूरी घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी…02 की मौत,04 घायलों को पुलिस SDRF द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया..

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-

1- समर्थ पंवार उर्फ सागर पुत्र घनश्याम सिंह पंवार उम्र 26 वर्ष निवासी वी-86 हकीकत नगर थाना सदर सहारनपुर उ0प्र0 हॉल निवासी किरायेदार हरीश पाल लेन नं0 03 अलकनन्दा एन्क्लेव ठाकुरपुर रोड़ प्रेमनगर ..

यह भी पढ़ें 👉  सिपाही के सैल्यूट का, अब अधिकरियो को देना होगा जवाब. गुमनाम पत्र के बाद, DIG गढ़वाल ने दिए आदेश . चिट्टी बनी चर्चा का विषय..

2- संजय नेगी पुत्र सरपंच नेगी निवासी ग्राम धारकोट पट्टी जाखनीधार थाना लम्बगाँव टिहरी गिरफ्तारी..

बरामदगी का विवरण-

03 पिस्टल मय 08 जिंदा कारतूस, 01 तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस.

•  01 थार गाड़ी

•  01 मोटरसाइकिल..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें