STF का शिकंजा: हरिद्वार चौहरे हत्याकांण्ड का कुख्यात इनामी अपराधी हिमाचल से गिरफ्तार,2 साल से था फ़रार.

हरिद्वार: वर्ष 2021 में थाना लक्सर क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ी खुर्द में हुए चौहरे हत्याकांण्ड में शामिल कुख्यात इनामी अपराधी याद हुसैन को एसटीएफ ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से धर-दबोचा है.4 लोगों की हत्या की वारदात को अंजाम देने के उपरांत  2 साल से फरार चल रहे याद हुसैन पुत्र ताहिर की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था. अभियुक्त याद हुसैन को थाना लक्सर में दाखिल कराकर जेल भेज दिया गया हैं. बता दें की उत्तराखंड में इनामी अपराधियों की धरपकड़ में एसटीएफ टीम द्वार यह 32वीं  हुई गिरफ्तारी है.

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: SSP देहरादून ने बदले कई चौकी इंचार्ज, लिस्ट जारी..

STF के अनुसार 6 मई 2021 में लक्सर   खेड़ी खुर्द इलाकें में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या की गई थी.इस हत्याकांड में जहीर हसन,मोहमद कैफ,सहजन आलम,हुसैन अहमद और याद हुसैन को हत्या का आरोपी मानते हुए धारा 302 सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस हत्याकांड में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व की गई.लेकिन इस केस में याद हुसैन घटना के बाद ही लगातार फरार चल रहा था. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों में दबिश दी जा रही थी.इसी बीच सूचना मिली कि अभियुक्त मण्डी हिमाचल प्रदेश छिपकर में रह रहा था.इस जानकारी के आधार पर STF टीम ने मंडी (हिमाचल)से उसकी गिरफ्तारी की हैं.

यह भी पढ़ें 👉  पटेलनगर क्षेत्र के धारावाली में हुई युवक की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा..मामूली सिगरेट  विवाद को लेकर अपने ही दोस्तों ने कर दी ऐसे हत्या.  

गिरफ्तार अपराधी का नाम –

याद हुसैन पुत्र ताहिर निवासी  खेड़ी खुर्द लक्सर, जिला हरिद्वार,उम्र करीब 30 वर्ष.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें