STF का शिकंजा: हरिद्वार चौहरे हत्याकांण्ड का कुख्यात इनामी अपराधी हिमाचल से गिरफ्तार,2 साल से था फ़रार.

हरिद्वार: वर्ष 2021 में थाना लक्सर क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ी खुर्द में हुए चौहरे हत्याकांण्ड में शामिल कुख्यात इनामी अपराधी याद हुसैन को एसटीएफ ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से धर-दबोचा है.4 लोगों की हत्या की वारदात को अंजाम देने के उपरांत  2 साल से फरार चल रहे याद हुसैन पुत्र ताहिर की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था. अभियुक्त याद हुसैन को थाना लक्सर में दाखिल कराकर जेल भेज दिया गया हैं. बता दें की उत्तराखंड में इनामी अपराधियों की धरपकड़ में एसटीएफ टीम द्वार यह 32वीं  हुई गिरफ्तारी है.

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण..WelFare सहित जवानों का भोजन ग्रहण कर गुणवत्ता बेहतर करने के निर्देश..अपने बीच SSP अंकल को देख पुलिस मॉर्डन स्कूल के बच्चों के चेहरे खिल उठे.. 

STF के अनुसार 6 मई 2021 में लक्सर   खेड़ी खुर्द इलाकें में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या की गई थी.इस हत्याकांड में जहीर हसन,मोहमद कैफ,सहजन आलम,हुसैन अहमद और याद हुसैन को हत्या का आरोपी मानते हुए धारा 302 सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस हत्याकांड में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व की गई.लेकिन इस केस में याद हुसैन घटना के बाद ही लगातार फरार चल रहा था. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों में दबिश दी जा रही थी.इसी बीच सूचना मिली कि अभियुक्त मण्डी हिमाचल प्रदेश छिपकर में रह रहा था.इस जानकारी के आधार पर STF टीम ने मंडी (हिमाचल)से उसकी गिरफ्तारी की हैं.

यह भी पढ़ें 👉  मित्र पुलिस: क्रिसमस डे के अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था बहाल रखने के लिए SSP देहरादून ने खुद सडक़ पर उतर संभाला मोर्चा..जनपद में पर्यटकों के अत्याधिक आवागमन पर मसूरी-देहरादून सहित आसपास के सभी होटल-रिजॉर्ट फूल..

गिरफ्तार अपराधी का नाम –

याद हुसैन पुत्र ताहिर निवासी  खेड़ी खुर्द लक्सर, जिला हरिद्वार,उम्र करीब 30 वर्ष.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें