STF का शिकंजा:  खड़िया की आड़ में वन उपज ‘‘लीसा’’ तस्करी का पर्दाफाश, एक कुख्यात वन तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार, तलाश जारी.

उत्तराखंड में वन तस्करों के खिलाफ लगातार STF का शिकंजा लगातार जारी है. इसी क्रम में बीती रात हल्द्वानी क्षेत्र से एक कुख्यात लीसा तस्कर को भारी मात्रा में वन उपज “लीसा” से भरे ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया. हालांकि STF की इस धरपकड कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार तस्कर एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा.वही इस कार्यवाही के दौरान कब्जे में लिए गए ट्रक में लदा 190 टिन लीसा बरामद किया गया है. इस मामले में हल्द्वानी वन विभाग में दोनों तस्करों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41,42,51व 52 तथा अन्य वन उपज अधिनियम 1976 की धारा 4, 10 ,13 और 14 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है..

यह भी पढ़ें 👉  VIDEO: अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी, ना कभी झुकेगा, ना कभी रुकेगा: राजनाथ सिंह . आप भी सुनिए रक्षामंत्री का यह अंदाज…

 खड़िया के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था अवैध लीसा.. 

STF एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार कल रात एसटीएफ देहरादून को सूचना मिली थी कि एक वाहन कैंटर संख्या यूके 04 सीए 8990 में सोमेश्वर क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध लीसा लाया जा रहा है.इस सटीक सूचना के आधार पर  एसटीएफ की टीम द्वारा नाकेबंदी कर एक ट्रक को रामपुर रोड स्थित पंचायत घर के पास अचानक छापा मारकर पकड़ लिया गया.इस दौरान ट्रक में बैठे लीसा तस्कर जगमोहन तिवारी को गिरफ्तार किया गया है.लेकिन कार्यवाही के दौरान वाहन चालक शोभन सिंह, निवासी पहाड़पानी धानाचुली, जनपद अल्मोड़ा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. जिसकी गिरप्तारी के लिए एसटीएफ की टीमें दबिश दे रही है. छानबीन के दौरान पता चला दोंनो तस्करों द्वारा अवैध लीसे को ट्रक में खड़िये के कट्टों के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था.. पकड़ा गया वन तस्कर जगमोहन तिवारी वाहन स्वामी निकला. अभियुक्त ने पूछताछ में पता चला कि दोंनो तस्कर अवैध लीसा को तस्करी के लिए जनपद अल्मोड़ा के सोमेश्वर में ले जा रहे थे. STF के अनुसार जांच में पता चला कि गिरफ्तार वन तस्कर जगमोहन सिंह काफी समय से लीसा तस्करी का अपराध कर रहा था. अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी हल्द्वानी में लीसा तस्करी और शराब तस्करी  का एक मुकदमा वर्ष 2017 में दर्ज  है..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मंदिर में आपत्तिजनक कृत्य करने वाला गिरफ्तार ..प्रारंभिक जांच पड़ताल में अभियुक्त मानसिक रूप विक्षिप्त पाया गया..किन परिस्थितियों में अभियुक्त ने ऐसा किया इनकी इन्वेस्टिगेशन जारी हैं: SSP दून

वही इस कार्रवाई के बाद अब एसटीएफ इस मामले में उन लोगों की भी जानकारी जुटा रही है जिनके द्वारा अवैध रूप से  वन संपदा लीसे का उपयोग और भारी मात्रा में क्रय विक्रय किया जाता है. ताकि इस तस्करी से जुड़े नेटवर्क के लोगों की धरपकड़ सुनिश्चित की जा सके

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: यहाँ देर रात पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ ।मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मी को लगी गोली ,हुई मौत।पढ़िये क्या है पूरा मामला..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें